School Winter Vacation 2025: घने कोहरे और हाड़ कंपकंपाती ठंड में दिल्ली में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi’s School Winter Vacation 2025: राजधानी दिल्ली में 20-25 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज, 15 जनवरी को दिल्ली का ठंड से बुरा हाल है और ऐसे मौसम में भी नन्हें-मुन्हें बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है. दिल्ली सरकार के सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश के बाद भी दिल्ली के कई निजी स्कूल में 6 और 9 जनवरी से रेगुलर कक्षाएं हो रही हैं. लोहड़ी और मकर संक्रांति पर भी स्कूल खुले रहें और हर दिन की तरफ क्लासेस हुईं.
घने कोहरे, ठंडी हवाओं और प्रदूषण से सांस लेने के लिए फेफड़ों को मशक्कत करनी पड़ रही हैं. इसी में बच्चों के स्कूल खुल गए हैं और नर्सरी से 12वीं तक की रेगुलर कक्षाएं शुरू हो गई हैं. राजधानी दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में सर्दी की छुट्टिया 25 दिसंबर से थी. कुछ स्कूल 6 जनवरी से तो कुछ स्कूलों ने 9 जनवरी को स्कूल खोलने का फैसला किया था.
लेकिन घने कोहरे और ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दी. इसके बावजूद भी दिल्ली के कई निजी स्कूलों में ऑफ और ऑन मोड में कक्षाएं हो रही हैं. पिछले हफ्ते से ही दिल्ली में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस शुरू हैं. ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लेने वाले स्कूलों की संख्या बहुत कम है.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
दिल्ली सरकार ने 1 से 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी थी. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुगार्म में भी कई स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ी दी थीं. इसके बावजूद दिल्ली के कई निजी स्कूल खुले रहें और नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस होती रहीं. वहीं जिन स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं, वे भी कल यानी 16 जनवरी से खुल रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मां हिंदू और पिता ईसाई फिर क्यों खुद को मुस्लिम मानती है यह एक्ट्रेस, एक समय मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीत कर किया था देश को गौरवान्वित
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
पहले चुप रहने को कहा, फिर सैफ को घोंपा पीछे से चाकू : केयरटेकर ने FIR में बताई आंखों देखी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
CM चुने जाने पर रेखा गुप्ता को केजरीवाल, आतिशी, बांसुरी स्वराज सहित कई नेताओं ने दी बधाई
February 20, 2025 | by Deshvidesh News