SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी होगा आज, जूनियर एसोसिएट की परीक्षा 22 फरवरी से
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जूनियर एसोसिएट- कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स (एसबीआई क्लर्क) प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज, 10 फरवरी को जारी करेगा. एसबीआई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, “प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथियां 22, 27, 28 फरवरी 2025 और 1 मार्च 2025 हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 10 फरवरी 2025 तक बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहें.”
22 से 28 परीक्षा तक परीक्षा
एसबीआई प्रीलिम्स परीक्षा संभावित रूप से 22, 27 और 28 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. यह परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी. प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तर्क क्षमता. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. एसबीआई इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर एसोसिएट के कुल 13 हजार 735 पदों को भरेगा.
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to download SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 )
-
सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-
होमपेज पर करियर पोर्टल पर जाएं.
-
रिक्तियों वाला पेज खोलें और फिर जूनियर एसोसिएट सेक्शन पर जाएं.
-
प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
-
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हीरो ने नहीं था फिल्म करने को तैयार, परिवार के कहने पर की फिल्म तो हुई सुपरहिट, बन गई 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
Vitamin B12 की कमी को तेजी से दूर करने के लिए इन चीजों को करें डाइट में शामिल, फिर देखें कमाल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
मकर संक्रांति पर खुली वैष्णो देवी मंदिर की दिव्य गुफा, आप भी दर्शन कीजिए
January 14, 2025 | by Deshvidesh News