Samay Raina Net Worth: जानें इन दिनों विवादों के बीच कहां हैं के समय रैना? नेटवर्थ सुन रह जाएंगे हैरान
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियाज गॉट टैलेंट इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है. इस शो में यूं तो काफी ओवर द टॉप बातें होती ही हैं लेकिन इस बार रणवीर अलाहबादिया ने एक ऐसा मजाक कर दिया जो सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरा. पेरेंट्स पर किए एक गंदे मजाक पर रणवीर को हर तरफ से आलोचना मिल रही है. ये शो असल में समय रैना का है और समय खुद भी कई बार अपने कमेंट्स की वजह से चर्चा में रहते हैं.
अब नाम चर्चा में आया तो हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर समय रैना हैं कौन और कॉमेडी करते करते उन्होंने कितने की नेटवर्थ बनाई है. 27 साल के समय रैना स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर हैं. बताया जाता है कि वह एक कश्मीरी पंडित हैं. कॉमेडी के अलावा समय रैना की दिलचस्पी शतरंज यानी कि चेस में भी है. कोविड के दौरान यूट्यूब पर चेस के बड़े खिलाड़ियों के साथ खेल को लेकर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की.
कहां से की पढ़ाई-लिखाई ?
समय ने पुणे के पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके अलावा 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के शो कॉमिकस्तान सीजन 2 के को-विनर रहे. कॉमेडियन आकाश गुप्ता के साथ समय ने जीत ये शो जीता था.
सोशल मीडिया पर समय की सॉलिड फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी की बात करें यहां भी समय का समय अच्छा खासा चल रहा है. इंस्टाग्राम पेज पर समय के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पेज की बात करें तो इस पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
समय की नेटवर्थ
समय रैना की नेटवर्थ आपको हैरान कर सकती है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आयुष्मान पंडिता के मुताबिक समय की नेटवर्थ 195 करोड़ के आस-पास है. वह हर महीने यूट्यूब वीडियोज और अलग-अलग शो के जरिए 1.5 करोड़ रुपये की कमाई भी करते हैं. दूसरे अर्निंग सोर्सेज जैसे ब्रांड डील और लाइव शो की बदौलत उनकी प्रॉपर्टी में लगातार इजाफा हो रहा है.
विवादों के बीच US टूर
एक तरफ इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ समय इस वक्त यूएस पहुंचे हुए हैं. यूएस में उनका एक शो हो चुका है जिसकी झलक उन्होंने इंस्टा पेज पर दिखाई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
16 करोड़ की फिल्म ने कमाए 300 करोड़, अब मेकर्स के हौसले बुलंद, सीक्वल में युद्ध के लिए 500 फाइटर्स तैयार
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Exclusive: ‘शीशमहल’ को म्यूजियम बनाएंगे… दिल्ली की CM चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
ED ने गुरुग्राम में 224.08 करोड़ रुपये की संपत्तियां की जब्त, श्रीलंका से भी निकला कनेक्शन
January 16, 2025 | by Deshvidesh News