Saif Attacked: सैफ के घर में क्या था कोई भेदिया? 8 सवाल, जो मुंबई पुलिस को कर रहे परेशान
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में गुरुवार तड़के 2.30 बजे जानलेवा हमला (Saif Ali Khan Attacked) हो गया. अज्ञात हमलावर ने 11वीं मंजिल पर मौजूद उनके फ्लैट में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया और वहां से आसानी से फरार भी हो गया. सैफ को 6 जगहों पर घाव हैं, जिनमें दो गंभीर घाव हैं. उनकी न्यूरो सर्जरी की गई है. हैरानी की बात ये है कि हमलावर न ही किसी की नजर में आया और नहीं किसी की पकड़ में. सवाल तो ये भी है कि एक हाई प्रोफाइल एक्टर के घर में घुसना क्या इतना आसान है? इसके साथ ही कई अन्य सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जो मुंबई पुलिस को परेशान कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स उनके मेड का जानने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी जांच पूरी होने तक कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है.
ये भी पढ़ें-‘सैफ अली खान की गर्दन पर वार, शरीर पर 6 जख्म…’, लीलावती अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में और क्या-क्या
1-सैफ के घर में हमलावर घुसा कैसे?
सबसे पहले सवाल ये आता है कि इतनी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा वाले जोन में आखिर हमलावर घुसा कैसे. क्या सैफ के घर में किसी का भी घुसना इतना आसान है कि बिना रोक-टोक एक्टर के रूम तक जाया जा सके. ये हमलावर सैफ के कमरे तक आसानी से पहुंच कैसे गया.
2-हमले के समय सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे?
मुंबई में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेज के आसपास और उनके घर के बाहर सुरक्षा का सख्त पहरा होता है. बिना इजाजत कोई भी वहां भटक तक नहीं सकता घर में जाना तो दूर की बात है. लेकिन जब सैफ पर हमला हुआ उस समय उनका सिक्योरिटी स्टाफ कहां था. इतनी बड़ी वारदात हो गई और सक्योरिटी गार्ड्स रोकने तक नहीं आए, ये भी बड़ा सवाल है.
3- क्या घर में कोई भेदिया था?
पटौदी के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर इतनी आसानी से किसी भी आम इंसान की तरह हमला कर दिया गया. हमलावर घर में घुसा मेड से भिड़ा और सैफ को चोटिल किया और भाग गया. क्या ये वाकई इतना आसान है? सवाल ये भी है कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है. क्या घर कोई भेदिया था जिसे सैफ के कमरे में अकेले होने की पूरी जानकारी थी और आसानी से अपने काम को अंजाम देकर चला गया.सैफ अली खान के घर में आखिर उस अनजान शख्स की एंट्री कैसे हुई? वह भी रात के 2 बजे. पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ हो रही है. स्निफर डॉग को भी फ्लैट में ले जाया गया है.
4-क्या घर में फ्रेंडली एंट्री हुई थी?
सभी के मन में सवाल यह भी उठ रहा है कि चोर इतने फ्रेंडली तरीके से घर में कैसे घुस गया और फिर वह भी चला गया. सैफ अली खान का फ्लैट 11वें फ्लोर पर है. यह कैसे मुमकिन है कि चोर सोसाइटी में इतनी आसानी से एंट्री और एग्जिट कर गया.
5-मेड और चोर की पहली टक्कर का चक्कर क्या है?
मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ के घर में घुसने के बाद पहले उस अजनबी शख्स की घर में मौजूद मेड से हाथापाई हुई. फिर सैफ बीच में आए. यह पूरा मामला भी चक्कर में डाल रहा है. सवाल अब ये भी है कि मेड से हमलावर की हाथापाई क्यों हो रही थी. क्या वह मेड को पहले से जानता था और किस मकसद से घर में घुसा था.
6- 11वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर?
मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान का फ्लैट 11वीं मंजिल पर है. ऐसे में कड़ी सुरक्षा वाले जोन में बिना रोकटोक और बिना किसी की नजर में आए ये हमलावर 11वीं मंजिल तक इतनी आसानी से कैसे पहुंच गया. जबकि सोसायटी में बिना एंट्री किसी को अंदर जाने की परमिशन नहीं होती है फिर एक हाई प्रोफाइल इमारत की 11वीं मंजिल तक वह कैसे आसानी से पहुंच गया. कहा ये भी जा रहा है कि हमलावर पाइप के रास्ते उनके फ्लैट में दाखिल हुआ.
7-चोर पाइप से 11वें फ्लोर में चढ़ गया?
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चोर पाइप के जरिए सैफ के फ्लैट तक पहुंचा. क्या यह संभव है? और चोर ने आखिर सैफ के घर को ही निशाना क्यों बनाया?
8-घरवालों को क्या पता नहीं चला?
सैफ पर जब धारदार हथियार से हमला किया जा रहा था तो उनके घर के बाकी सदस्य कहां थे. यानी कि उनकी पत्नी करीना कपूर और बच्चे तैमूर जेह और उनका बाकी का हाउस स्टाफ उस समय कहां था.अभी तक की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि हमले के वक्त बाकी लोग भी घर में थे.जब सैफ और चोर में हाथापाई हो रही थी, ऐसे में घर बाकी लोगों को क्या पता नहीं चला.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सासाराम: क्या मुर्दे भी पीते हैं शराब? कब्र के अंदर मिलीं बोतलें, पुलिस भी रह गई हैरान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ : अदाणी समूह की सेवा को मिला संतों का आशीर्वाद, दिखा समाज के प्रति समर्पण
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
महिला ने दुकानदार से कहा- भइया जल्दी दो कैब आ रही, नारियल वाले ने फिर ऐसी बात कही, यूजर्स बोले- 10 लाख की सलाह मुफ्त में दे दी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News