Republic Day 2025 : गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने लिखा, “समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. गणतंत्र दिवस भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था, सामाजिक समानता के प्रति दृढ़ता और लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और मजबूत गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आइए, इस गणतंत्र दिवस पर मोदी जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बढ़-चढ़कर योगदान देने का संकल्प लें.”
समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
गणतंत्र दिवस भारत के संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था, सामाजिक समानता के प्रति दृढ़ता और लोकतंत्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और मजबूत गणतंत्र की नींव रखने वाले संविधान… pic.twitter.com/vww1frIDyr
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर हर साल परेड का भी आयोजन किया जाता है. यह परेड कर्तव्य पथ से शुरू होती है और लाल किले पर खत्म होती है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड का कार्यक्रम 90 मिटन का होने वाला है. इस साल परेड में कई चीजें भी पहली बार देखने को मिलेंगी, जैसे तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) की झांकी, जो सशस्त्र बलों के बीच ‘‘तालमेल” को दर्शाएगी.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, झांकी में युद्ध के मैदान का परिदृश्य दिखाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ थल, जल और वायु में समन्वित अभियान का प्रदर्शन किया जाएगा. तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Viral Video: व्लॉगर मे 15 मिनट में ड्रोन से डिलीवर कराई कॉफी, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
‘सामना’ में फडणवीस की तारीफ, क्या फिर बगावत करेंगे एकनाथ शिंदे
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Mahashivrathri 2025: जानिए शिवलिंग पर लौंग का जोड़ा चढ़ाने के पीछे क्या है मान्यता
February 17, 2025 | by Deshvidesh News