Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखें बदली, जानें नया टाइम टेबल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

RBSE Rajasth Board Class 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही हैं, इसी बीच राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीखें बदल दी हैं. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) ने आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट संशोधित कर दी है. आरबीएसई संशोधित डेटशीट 2025 के अनुसार राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा अब 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक होंगी. अपडेटेड टाइम टेबल आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. जो स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा 2025 में भाग लेने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से आरबीएसई संशोधित डेटशीट 2025 चेक कर सकते हैं.
आरबीएसई कक्षा 10वीं की 1 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी भाषा की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं की 4 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, इंफॉरमेटिक्स प्रैक्टिसेस की जो परीक्षा थी, वह अब 7 अप्रैल को होगी.
CSIR UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी परीक्षा
तारीख में बदलाव किया है, टाइमिंग में नहीं
आरबीएसई ने केवल राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा तारीख में बदलाव किया है, टाइमिंग में नहीं. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं सिंगल पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिए हैं.
आरबीएसई ने केवल राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा तारीख में बदलाव किया है, टाइमिंग में नहीं. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं सिंगल पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिए हैं.
आरबीएसई 10वीं संशोधित डेटशीट 2025 (RBSE Class 10th Revised Timetable)
6 मार्च 2025- अंग्रेजी
11 मार्च 2025- ऑटोमोटिव / सौंदर्य और स्वास्थ्य / स्वास्थ्य सेवा / सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेवाएं , खुदरा / पर्यटन और आतिथ्य / निजी सुरक्षा परिधान निर्माण, कपड़ा और घरेलू सामान / इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर / कृषि / प्लंबर / दूरसंचार / बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा / निर्माण / खाद्य प्रसंस्करण
12 मार्च 2025- हिंदी
17 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान
21 मार्च 2025- विज्ञान
26 मार्च 2025- गणित
29 मार्च 2025- संस्कृत
4 अप्रैल 2025- तीसरी भाषा- संस्किृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (दूसरा पेपर)
HPCET 2025: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 10 और 11 मई को होगी परीक्षा
आरबीएसई 12वीं संशोधित डेटशीट 2025 (RBSE Class 10th Revised Timetable)
6 मार्च 2025- साइकोलॉजी
7 मार्च 2025- पेंटिंग
8 मार्च 2025- जियोग्राफी/अकाउंटेंसी/फिजिक्स
10 मार्च 2025- इंग्लिश कंपल्सरी
11 मार्च 2025- ऑटोमोटिव / सौंदर्य और स्वास्थ्य / स्वास्थ्य सेवा / सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेवाएं , खुदरा / पर्यटन और आतिथ्य / निजी सुरक्षा परिधान निर्माण, कपड़ा और घरेलू सामान / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) / प्लंबर / दूरसंचार
12 मार्च 2025- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
15 मार्च 2025- वोकल म्युजिक/डांस कथक/ इंस्ट्रूमेंटल म्युजिक (तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरुया, बांसुरी, गिटार)
17 मार्च 2025- साइकोलॉजी/ जनरल साइंस
18 मार्च 2025- इकोनॉमिक्स/क्यूक स्क्रिप्ट हिंदी/ क्यूक स्क्रिप्ट इंग्लिश/ एग्रीकल्चर बायोलॉजी/ बायोलॉजी
21 मार्च 2025- एनवायरमेंटल साइंस
22 मार्च 2025- संस्कृत लिटरेचर
24 मार्च 2025- हिंदी कंपल्सरी
25 मार्च 2025- होम साइंस
26 मार्च 2025- फिजिकल एजुकेशन
27 मार्च 2025- सोशियोलॉजी
28 मार्च 2025- पॉलिटिकल साइंस / जियोलॉजी/ एग्रीकल्चर साइंस
29 मार्च 2025- मैथमेटिक्स
1 अप्रैल 2025- ऋग्वेद / शुक्ल यजुर्वेद / कृष्ण यजुर्वेद / सामवेद / / अथर्ववेद / न्याय दर्शन / वेदांत दर्शन / मीमांसा दर्शन / जैन दर्शन / निम्बार्क दर्शन / वल्लभ दर्शन / सामान्य दर्शन / रामानंद दर्शन / व्याकरण शास्त्र / साहित्य / प्राचीन इतिहास / धर्मशास्त्र / ज्योतिष / सामुद्रिक शास्त्र /वास्तुकला/पुरोहितत्व
2 अप्रैल 2025- इंग्लिश लिटरेचर/ टाइपिंग स्क्रिप्ट (हिंदी)
3 अप्रैल 2025- हिस्ट्री / बिजनेस स्टडीज / एग्रीकल्चर केमिस्ट्री / केमिस्ट्री
5 अप्रैल 2025- हिंदी लिटरेचर / उर्दू लिटरेचर / सिंधी लिटरेचर / गुजराती लिटरेचर/पंजाबी लिटरेचर / राजस्थान लिटरेचर / परसियन / प्राकृत लैंग्वेज / टाइपोग्राफिक स्क्रिप्ट (इंग्लिश)
7 मार्च 2025- कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ वाली मोनालिसा ने कामयाब होते ही मां को दिया ये तोहफा, इंटरनेट यूजर्स बोले – इसे कहते हैं संस्कार
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों को गलती से भी नहीं खाने चाहिए मखाने, बड़ी दिक्कत हो सकती है
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
नजर का चश्मा हटाने और रोशनी को 10 गुना बढ़ाने में मदद कर सकते हैं ये फूड आइटम्स, आज ही कर लें डाइट में शामिल
January 18, 2025 | by Deshvidesh News