PM Kisan 19th installment: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी? जानें सभी जरूरी डिटेल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

PM Kisan Yojana: सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाएं भी चलाती है. देश की आबादी में आज भी ऐसे किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है जो खेती के जरिए अच्छा पैसा नहीं कमा पाते. देश के ऐसे छोटे और सीमांत किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने साल 2018 में PM किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से अब तक कुल 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जल्द ही इस योजना की 19वीं किस्त जारी की जाएगी.चलिए जानते हैं कि क्या है ये योजना और इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी..
PM किसान योजना क्या है?
भारत की आधी से ज्यादा आबादी जीवन यापन के लिए आज भी खेती पर निर्भर है. देश के छोटे किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने PM किसान योजना की शुरुआत की थी. यह एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है जिसे भारत सरकार से 100% फंडिंग मिलती है. इस योजना के तहत भारत सरकार पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. आधार से लिंक्ड किसानों के बैंक खातों में सरकार हर चार महीने में 2000 रुपये भेजती हैं. इस तरह एक साल में उन्हें 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ सभी किसानों को नहीं मिलता. चलिए जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी और इसका फायदा किन किसानों को मिलेगा.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी. 19वीं किस्त इसी महीने यानी फरवरी में जारी की जाएगी. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को इस किस्त का फायदा मिलेगा.
इन किसानों को मिलेंगे किस्त के पैसे
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता से जुड़ी कुछ शर्ते तय की हैं. सरकार की ओर से सभी किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी के निर्देश जारी किए गए थे. जिन किसानों ने ये काम कर लिया है उन्हें ही अगली किस्त का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.
eKYC क्यों है जरूरी?
सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए eKYC को अनिवार्य किया है ताकि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों तक उनके आधार से लिंक्ड बैंक खातों में पहुंचे. इस तरह फर्जी दावों को रोका जा सकेगा और जरूरतमंद किसानों को ही फायदा मिलेगा.
इन किसानों को नहीं मिलेगा 19 वीं किस्त का लाभ
कई किसान फर्जी डॉक्यूमेंट का सहारा लेकर किसान सम्मान निधि योजना का फायदा ले रहे हैं. इसलिए सरकार ने eKYC की प्रक्रिया को अनिवार्य बना दिया है. जो किसान गलत डॉक्यूमेंट के आधार पर अब तक इसका लाभ ले रहे थे उनकी eKYC नहीं हो पाएगी. यानी उन्हें अगली किस्त का फायदा नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा जिन किसानों ने अब तक भू-सत्यापन नहीं करवाया उनके पैसे भी अटक सकते हैं क्योंकि अब इसे कराना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है.
किसानों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य
किसान तीन तरीकों का इस्तेमाल करके e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
1. ओटीपी-आधारित e-KYC (OTP-Based e-KYC)
OTP बेस्ड e-KYC के लिए पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. बायोमेट्रिक-आधारित e-KYC (Biometric-Based e-KYC): सामान्य सेवा केंद्रों (Common Service Centres – CSC) और राज्य सेवा केंद्रों (State Seva Kendras – SSK) पर जाकर इसे किया जा सकता है.
3. फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित ई-केवाईसी (Face Authentication-Based e-KYC): पीएम-किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से इसे किया जा सकता है.
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें रजिस्टर?
पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi scheme) के लिए रजिस्टर करने के लिए, किसान नीचे बताए तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं:
1- ऑफिशियल पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करें
2- नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें
3- राज्य सरकार के नोडल अधिकारियों (nodal officers) से संपर्क करें
4- मदद के लिए स्थानीय पटवारियों या रेवेन्यू ऑफिसर से संपर्क करें
किस्त आने से कितने दिन पहले करना होता है आवेदन?
सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के लिए आवेदन करने की कोई विशेष समय सीमा निर्धारित नहीं है. किसान कभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि अगली किस्त समय पर आपके बैंक अकाउंट में जमा हो, तो आपको अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए e-KYC और भू-सत्यापन का काम जल्द से जल्द पूरा करके आवेदन करना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने और दी गई जानकारी वेरिफाई होने के बाद, आपको आगामी किस्तों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, जमीन पर मालिकाना हक के डॉक्यूमेंट और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शामिल हैं.
ऐसे करें पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:
1- इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें
3- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर और राज्य जैसी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
4- इसके बाद आपको पेज पर नीचे नजर आ रहा कैप्चा कोड डालना होगा और सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
5- ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे आपको यहां पर भरना होगा और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
6- उसके बाद आपसे सवाल पूछा जाएगा कि क्या आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको “Yes” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
7- Yes पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य , जिला, ब्लॉक, बैंक अकाउंट डिटेल और जमीन से जुड़ी जानकारी भरनी होगी.
8- इसके बाद दी गई जानकारी को सपोर्ट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि जमीन का रिकॉर्ड, आधार कार्ड, और बैंक पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करना होगा. फिर आखिर में नीचे दिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका सफलतापूर्वक इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. योजना के लिए आवेदन करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए “Beneficiary Status” ऑप्शन का इस्तेमाल जरूर करें. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आपको PM-Kisan योजना के तहत किस्तें मिलनी शुरू हो जाएंगी.
पीएम किसान योजना बेनिफिशियरी स्टेटस ऐसे करें चेक
नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं
1- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद Farmers Corner ऑप्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें
3- फिर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें
4- अब आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कहां मिलते हैं ऐसे दामाद… दूल्हे ने जब दहेज लेने से किया इनकार, लड़की के पापा के चेहरे ने जो बयां किया, 7 करोड़ लोगों ने देखा
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Republic Day 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में जल्द होगी बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार? समझें MCD चुनाव का गणित
February 9, 2025 | by Deshvidesh News