Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

PM मोदी ने कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं भारत 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

PM मोदी ने कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं भारत

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Tamim Bin Hamad AL Thani) सोमवार शाम को दिल्‍ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्‍वागत किया. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं.अपनी यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. 

अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं. उनकी अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले. 

भारत-कतर की साझेदारी होगी और मजबूत: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, “एक विशेष मित्र के लिए विशेष भावना. भारत की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर स्‍वागत किया. यह यात्रा भारत-कतर की साझेदारी को और मजबूत करेगी.”

कतर के अमीर की यह दूसरी भारत यात्रा 

कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्‍ली पहुंचा है. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-थानी के आगमन के बाद आज उनसे मुलाकात करेंगे. 

राष्‍ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात कल

कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मंगलवार की सुबह औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे. 

भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp