PM मोदी ने कतर के अमीर अल-थानी का एयरपोर्ट पहुंचकर किया स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आए हैं भारत
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Tamim Bin Hamad AL Thani) सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं.अपनी यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं. उनकी अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani, at the Indira Gandhi International Airport in Delhi.
Amir of the State of Qatar, Sheikh Tamim Bin Hamad AL Thani will be on a State Visit to India on 17-18 February.… pic.twitter.com/jYMwP8IZVD
— ANI (@ANI) February 17, 2025
भारत-कतर की साझेदारी होगी और मजबूत: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक विशेष मित्र के लिए विशेष भावना. भारत की अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. यह यात्रा भारत-कतर की साझेदारी को और मजबूत करेगी.”
A special gesture for a special friend!
PM @narendramodi welcomed HH Sheikh @TamimbinHamad Al-Thani, Amir of the State of Qatar, at the airport, as he arrived in New Delhi on his second State visit to India.
The visit will further strengthen the bonds of ??-?? partnership. pic.twitter.com/zsIS0pdPFc
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2025
कतर के अमीर की यह दूसरी भारत यात्रा
कतर के अमीर के साथ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली पहुंचा है. कतर के अमीर की भारत की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह मार्च 2015 में भारत आए थे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-थानी के आगमन के बाद आज उनसे मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात कल
कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मंगलवार की सुबह औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे.
भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फिर न कहना बताया नहीं… Myntra ले आया है शानदार समर कलेक्शन, सिर्फ 912 से शुरू हो रहे हैं ट्रेंडी और क्लासिक सूट्स
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
Happy Valentine Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन, जानिए यहां
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी के सीएम योगी ने महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए NDTV को दिया धन्यवाद
January 26, 2025 | by Deshvidesh News