Pariksha Pe Charcha 2025: टाइम से एग्जाम खत्म नहीं कर पाते, एग्जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट पर मोदी सर का जवाब
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Pariksha Pe Charcha 2025: टाइम से एग्जाम खत्म करने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले पुराने एग्जाम क्यूश्चन पेपर को हल करें, सैंपल पेपर को सॉल्व करने की खूब प्रैक्टिस करें. इससे आपको पता चलेगा कि किस प्रश्न को कैसे और कितना जवाब लिखना है. जो हल्के प्रश्न है या जिनका जवाब कम समय में देना और आपको उसकी जानकारी है, उसे पहले लिखें, जिसमें कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं है, उसे सबसे अंत में लिखे. कभी-कभी आप एग्जाम में कुछ प्रश्नों का बहुत लंबा जवाब लिख देते हैं, जिसकी जरूरत नहीं होती, लेकिन जिसका लिखना चाहिए उसका नहीं लिखते हैं, तो इससे निपटने का तरीका है कि आप पुराने क्यूश्चन पेपर से प्रैक्टिस करें. टाइम मैनेजमेंट खुद-ब-खुद आ जाएगा.
टाइम टेबल की अहमियत
टाइम टेबल की अहमियत पर पीएम ने कहा, ‘सभी के पास 24 घंटे होते हैं. कोई इधर उधर की बातों में इसे गंवा देता है, फोन देखने लगते हैं तो कोई अपने लक्ष्य पर फोकस करके उसके लिए मेहनत करते हैं. इस समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करना चाहिए. एक लिस्ट बनाइए कि कल मुझे ये-ये काम करने हैं. फिर अगले दिन उसे चेक करें कि उसमें से क्या किया क्या नहीं. इससे आपको खुद के लिए रणनीति बनाएं. अपने प्रिय विषय में सबसे ज्यादा समय लगा देते हैं, बाकी विषयों को भी टाइम दें. उससे डरने की जरूरत नहीं है. अपने 24 घंटे को हम सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव कैसे बना सकते हैं, इसपर ध्यान देने की जरूरत है.
टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल पर सवाल
आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आप उस समय में पैदा हुए हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी आसमान छू रही हैं. टेक्नोलॉजी को अपनी ताकत बनाएं. टेक्नोलॉजी को कोई तूपान मत समझिए. आप रील देखने में समय बर्बाद न करें, उसकी उपयोगिता को समझें. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि टेक्नोलॉजी को अच्छी तरह जानें और उसका सही इस्तेमाल करें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कम्फर्टेबल एक्टिववियर पर Myntra की स्पेशल डील्स, 55% तक की शानदार छूट में खरीदें बहुत कुछ
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 8-10 करोड़ लोग ! सीएम योगी के गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
गौतम अदाणी ने तारापुर महाराष्ट्र साइट का किया दौरा, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की जानकारी ली
February 17, 2025 | by Deshvidesh News