Oscar 2025 के मंच पर हिंदी बोलते दिखे होस्ट कॉनन ओ ब्रायन, ऐसा क्या था जो इंग्लिश छोड़ दूसरी भाषा में करनी पड़ी बात
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हो चुकी है. 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रहे इस इवेंट में इस बार कुछ बड़े ही शानदार मोमेंट्स देखने को मिले. शो के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने तो अपने एक अंदाज से दुनियाभर का दिल जीत लिया. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनका ये शो कई देशों में लाइव देखा जा रहा है. बस इसी बात का ध्यान रखने हुए उन्होंने स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और कुछ दूसरी भाषाओं में दर्शकों का स्वागत किया. कॉनन की हिंदी कुछ ऐसी थी जिसे समझना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनका एक्सेंट कुछ अलग था लेकिन उस मंच पर उन्होंने दूसरी भाषाओं का सम्मान करते हुए उस भाषा के दर्शकों से जो कनेक्शन बनाया वो काफी खास था.
दूसरा पल जिसने जीता दिल
एक्टर सेबेस्टियन स्टेन ऑस्कर इवेंट की इस शाम को और यादगार और खास बनाने के लिए अपनी मां जॉर्जेटा ओरलोव्स्की के साथ पहुंचे. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की गईं. उन्होंने कहा, “मैं उस पल को उसके साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं उनका हर काम करता हूं और यह हमेशा के लिए यादगार रहेगा.”
OMG. Sebastian Stan and his mom. I can’t! ❤️ #Oscars #Oscars2025 pic.twitter.com/db5vfMy4sA
— Lindsay Kusiak (@lindsay_kusiak) March 2, 2025
मां-बेटे की जोड़ी ने ई! न्यूज से भी बात की. फिल्म ‘द अप्रेंटिस’ में अपने बेटे के काम की तारीफ करते हुए ओरलोव्स्की ने कहा, “वह बहुत मेहनत करता है और वह बेस्ट का हकदार है. मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकती. वह बेहद प्यारा है.” बता दें कि स्टेन को ‘द अप्रेंटिस’ में युवा राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गजनी 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, आमिर खान के साथ इस एक्टर ने फिल्म को लेकर कह डाली ये बात
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
मोटे पेट को कम करने के लिए चिया सीड्स में मिलाकर पी लें ये खट्टी चीज, तेजी से घटने लगेगा वजन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
इस विटामिन की कमी से पैरों में होती है झनझाहट, लगता है चींटियां चढ़ रही हैं ऊपर, जानिए कैसे मिलेगी राहत
February 21, 2025 | by Deshvidesh News