NITI Aayog ने निकाली इंटर्नशिप, अंडरग्रेजुएट छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए शानदार मौका, हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच करें अप्लाई
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

NITI Aayog Internship For Undergraduate: नीति आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए इंटर्नशिप निकाली है. अगर आप अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट हैं और चौथे सेमेस्टर या दूसरे वर्ष की परीक्षा दी है तो नीति आयोग इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. यह इंटर्नशिप अनपेड (Unpaid) है यानी इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई राशि नहीं दी जाएगी.
NITI Aayog Internship: जरूरी योग्यता
नीति आयोग इंटर्नशिप के लिए आवेदक का भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में छात्र के रूप में नामांकित होना चाहिए. अंडरग्रेजुएट छात्रों ने अपनी चौथी सेमेस्टर की परीक्षा या दूसरे वर्ष की परीक्षा पूरी की हो और उन्हें कक्षा 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हो. पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने अपने प्रथम वर्ष या दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी की हो और बैचलर डिग्री में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. शोध छात्रों को अपनी बैचलर डिग्री में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हो.
NITI Aayog Internship: छह हफ्ते से छह महीने की इंटर्नशिप
यह अवैतनिक इंटर्नशिप छह सप्ताह से छह महीने तक चलेगी. इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षुओं को न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगा.
NITI Aayog Internship: लैपटॉप की होगी जरूरत
नीति आयोग इंटर्न को संबंधित विभाग प्रमुखों द्वारा उपयुक्त समझे जाने वाले कार्य स्थल, इंटरनेट सुविधाएं और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा. हालांकि इंटर्न को अपना लैपटॉप लेकर आना होगा.
NITI Aayog Internship: आवेदन की प्रक्रिया
आयोग ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि इच्छुक आवेदक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच नीति आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल छह महीने पहले किए जा सकते हैं, लेकिन जिस महीने में इंटर्नशिप की इच्छा है, उससे दो महीने पहले नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, यदि कोई आवेदक अप्रैल में शुरू होने वाले इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है, तो वह अक्टूबर से फरवरी तक आवेदन कर सकता है.आवेदन वांछित महीने के लिए वैध होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शिव की कृपा से ही सृष्टि गतिमान… गौतम अदाणी ने पूजा का वीडियो साझा कर दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
शनिवार तक सभी बंधक हो रिहा, वरना नरक जैसे… : ट्रंप की हमास को चेतावनी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
जब पत्नी नर्गिस को याद कर आंसू रोक नहीं पाए थे सुनील दत्त, कही थी ऐसी बात फैन्स बोले- इसे कहते हैं सच्चा प्यार
January 24, 2025 | by Deshvidesh News