Mutual Fund ने 2024 में NFO के जरिए जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, ये फंड रहे निवेशकों की पहली पसंद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

साल 2024 म्यूचुअल फंड के लिए बेहद खास रहा. एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (Asset Management Companies) ने 239 नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च करके 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है.
2024 में NFO की बढ़ी मांग
जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज रिसर्च (Germinate Investor Services Research) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय रहे. निवेशकों ने सामाजिक विषय-आधारित फंड (Thematic Funds), इंडेक्स फंड (Index Funds) और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds – ETFs) में सबसे ज्यादा रुचि दिखाई.
रिपोर्ट के अनुसार, 53 NFO ने अकेले 79,109 करोड़ रुपये जुटाए, जो निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे. ये फंड खास क्षेत्रों और बाजार की जरूरतों पर केंद्रित थे, जिसकी वजह से निवेशकों ने इन्हें हाथोंहाथ लिया.
पिछले सालों के मुकाबले बड़ी छलांग
2023 में 212 NFO के जरिए 63,854 करोड़ रुपये और 2022 में 228 NFO से 62,187 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. जबकि 2020, जो कोविड-19 महामारी का साल था, उस दौरान केवल 81 NFO से 53,703 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.
2024 के आंकड़े दिखाते हैं कि म्यूचुअल फंड उद्योग (Mutual Fund Industry) लगातार बढ़ रहा है. NFO जारी करने की इस बढ़ती रफ्तार से पता चलता है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हो रहा है.
NFO क्यों बने निवेशकों की पसंद?
नए फंड ऑफर (NFO) आमतौर पर तब लॉन्च किए जाते हैं, जब बाजार में तेजी का माहौल होता है और निवेशक आशावादी होते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि 2024 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन और निवेशकों की सकारात्मक धारणा ने म्यूचुअल फंड निवेश (Mutual Fund Investment) को बढ़ावा दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, विशेष क्षेत्रों और विषय-आधारित फंड (Sector-Specific and Thematic Funds) निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं. ये फंड मार्केट ट्रेंड्स (Market Trends) और विशेष उद्योगों पर केंद्रित होते हैं, जिसकी वजह से निवेशक इनमें निवेश करना पसंद करते हैं.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund Industry) का यह प्रदर्शन दिखाता है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. 2024 में जुटाई गई बड़ी रकम और NFO की सफलता से यह संकेत मिलता है कि आने वाले सालों में भी यह उद्योग मजबूती से आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड SIP में निवेश का ये है सही फॉर्मूला, जानें स्मार्ट तरीके और टिप्स
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाना है तो न्यू मॉम जरूर खाएं ये 4 फूड
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Saif Ali Khan Attack: बच्चों के रूम में घूस 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा था हमलावर, फिर यूं किया सैफ अली खान पर हमला
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
अचानक से दांत में होने लगे दर्द तो किचन में रखी इन 3 चीजों को लगा लें, दर्द से मिलेगा छुटकारा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News