MP के सिंगरौली में क्यों 10 से ज्यादा गाड़ियों को कर दिया गया आग के हवाले, पढ़ें इस पूरे बवाल की कहानी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार की शाम लोग उस वक्त हिंसक हो गए जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को रौंद दिया. इस घटना में दोनों लोगों की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने बस समेत माल ढोने वाली कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस को मौके पर देख लोग और हिंसक हो गए. इस घटना में कई पुलिस वालों के जख्मी होने की भी खबर है. हालांकि, बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में कई गई है. पुलिस से अनुसार घटना माड़ा थाना क्षेत्र के अंतरर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों जिन वाहनों को आग के हवाले किया है उनमें से अधिक वाहन एक निजी कंपनी के ही थे. सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
परंपरागत नौकरियों में जॉब की भरमार, खेती और ड्राइविंग वाले कैंडिडेट्स डिमांड में
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
विदेश से MBBS करने के लिए भी पास करनी होगी NEET UG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
आमिर-सैफ, सलमान की हीरोइन रह चुकी एक्ट्रेस ने क्यों मशहूर संगीतकार पर लगाया किडनैपिंग का आरोप, कैसे तबाह हुआ माला सिन्हा की खूबसूरत बेटी का करियर ?
January 17, 2025 | by Deshvidesh News