Morning wake up timing: सुबह 4 बजे उठें या फिर 5, क्या टाइमिंग होती है ज्यादा अच्छी, जानिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Morning wake up timing : आज हम आपको इस लेख में सुबह सोकर उठने का सही समय क्या होता है; इसके बारे में बताएंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है. वैसे तो रात में सोने का सही समय 10 बजे का है. इस समय तक सो जाने से आपकी 5 से 6 बजे तक 8 घंटे की नींद पूरी हो जाती है. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल में ये रूटीन सबके लिए फ़ॉलो कर पाना संभव नहीं है. क्योंकि कई नौकरी पेशा लोगों की नाइट ड्यूटी होती है, ऐसे में उनके लिए रात में 10 बजे तक सोना कहां पॉसिबल हो पाएगा.
काले, घने और लंबे बाल के लिए घर पर बनाएं इन 5 चीजों से तेल, 1 महीने में कमर तक लंबे सकते हैं Hair
तो कुल मिलाकर इसका यही उपाय है कि आप जिस समय भी सोएं नींद 8 घंटे की जरूर कंप्लीट करें. क्योंकि नींद पूरी न करने के कारण सेहत से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं, जो इस प्रकार हैं…
नींद पूरी न होने पर सेहत पर क्या पड़ता है असर – What is the effect on health if you don’t get enough sleep
इससे आपकी आंख के नीचे डार्क सर्कल पड़ सकते हैं. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है. काम की गुणवत्ता खराब होती है. वहीं, नींद कंप्लीट न होने पर आपके बाल और स्किन से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है. आपके बाल झड़ने से शुरू हो जाते हैं और चेहरे की चमक फीकी पड़ती है और मुंहासे और पिंपल्स भी निकल आते हैं.
इसके अलावा नींद न पूरी होने के कारण पेट से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. यह आपके हाजमे को भी गड़बड़ करता है. वहीं, नींद की कमी हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिजीज, मोटापा और डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए रोज पर्याप्त नींद लेना शरीर और ब्रेन दोनों के लिए जरूरी है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Happy Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का पर्व, जानें महत्व और रेसिपी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
जिस लो बजट फिल्म को बकवास बताकर ऋषि कपूर ने किया था इनकार, बन गई कल्ट क्लासिक, बॉक्स ऑफिस पर हुई रिकॉर्डतोड़ कमाई
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे थे यात्री, सामने आया हादसे से पहले का वीडियो
January 25, 2025 | by Deshvidesh News