Medical Officer Jobs: एमबीबीएस डिग्री वालों के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 50 हजार से ज्यादा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Sarkari Naukri 2025: एमबीबीएस (MBBS) कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर के लिए वैकेंसी आई है. दरअसल, आरयूएचएस (RUHS) में मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अगर आप इस सरकारी नौकरी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती काफी लंबे समय के बाद आई है. इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 1480 पदों को भरा जाएगा. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे, इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2025 है. फॉर्म में करेक्शन करने की आखिरी तारीख 25 और 26 फरवरी 2025 तय की गई है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए. भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. जिन्होंने भारत के बाहर के लिए मेडिकल कॉलेजों से मेडिकल की पढ़ाई की है उन्हें मेडिकल साइंस नेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट विनियमन 2002 के अनुसार, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम ( Foreign Medical Graduates Examination) के लिए क्वालिफाइड होना चाहिए.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 22 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. डिटेल्स जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
RUHS Medical Officer Vacancy 2025 Notification
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर सलेक्ट होने वाले उम्मीदवार 15600-39100 (पे लेवल 14) में एक साल तक प्रोबेशन पीरियड में वर्तमान में 39300 देय रुपये हर महीने और अलॉवेंस के रूप में 17400 हर महीने जोड़कर रुपये 56700 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 5 हजार रु जमा करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान स्टेट की एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 2500 रु आवेदन फॉर्म देना होगा. ये परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से प्रस्तावित गई है हालांकि एग्जाम की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. आरएमसी अपलोड करने की तिथि 5 अप्रैल से 6 अप्रैल तक है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CBSE Exam Admit Card 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के पहले हफ्ते में होंगे जारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
आपने इतनी सस्ती गोभी पिछली बार कब खाई थी? दिल्ली में आसमान से जमीन पर आए सब्जियों के दाम
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
1200 रुपये में मिल रहा है 1 और 2 आना, 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने जारी किया था ऊं, शिव-पार्वती और श्री गणेश छपा सिक्का
January 30, 2025 | by Deshvidesh News