Mahashivratri 2025 date: जानें कैसे हुई महाशिवरात्रि पर्व मनाने की शुरुआत
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Mahashivratri vrat katha : इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी बुधवार के दिन मनाया जाएगा. मान्यता है इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने और व्रत रखने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह भी कहा जाता है जो कुंआरी लड़कियां शिवरात्रि का उपवास रखती हैं उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि पड़ती है, लेकिन महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. ऐसे में आज इस लेख में महाशिवरात्रि (mahashivratri date 2025) का व्रत क्यों रखा जाता और शुरूआत कहां से हुई, इस बारे में विस्तार से बात करेंगे.
Partial solar eclipse 2025 : मार्च की इस तारीख पर लगने वाला है आंशिक सूर्य ग्रहण
महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं – why we celebrate mahashivratri
इस पर्व को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जो प्रचलित है हम उसके बारे में बात करेंगे. मान्यता है फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पहली बार भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग में प्रकट हुए थे. तब से इस तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाने लगा. यूं कहें तो इस दिन शिव जी निराकार से साकार रूप में आए थे.
वहीं, शिव पुराण के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की सालगिरह के रूप में भी मनाया जाता है.
कैसे होती है महाशिवरात्रि पर महादेव की पूजा – How is Mahadev worshipped on Mahashivratri
आपको बता दें कि इस दिन भोलेनाथ की पूजा 4 प्रहर में की जाती है. इस दिन देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही, भक्तों की लंबी कतारें भोलेनाथ जी के दर्शन के लिए लगती हैं.
जलाभिषेक करने का सुबह का समय
इस दिन जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त 06:47 मिनट से 09:42 मिनट तक है. उसके बाद 11:06 मिनट से 12:35 मिनट तक है.
जलाभिषेक करने का शाम के समय
वहीं, महाशिवरात्रि को शाम के समय जलाभिषेक करने का समय 03 : 25 मिनट से 06:08 मिनट तक है. इसके बाद रात में 08:54 मिनट से 12:01 मिनट तक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली चुनाव में जीत पर BJP के नेताओं ने ‘आप’ पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी व्यक्ति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
ना स्काई फोर्स, ना ही डाकू महाराज, 2025 की ये फिल्म बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, कमाई पहुंची 300 करोड़ के पार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
मैं किसी दूसरे ग्रह पर आ गया… : महाकुंभ के भव्य आयोजन पर कैसे रिएक्ट कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स
January 14, 2025 | by Deshvidesh News