Mahakumbh 2025 : 10 देशों का डेलिगेशन संगम में डुबकी लगाने के बाद हेलिकॉप्टर में क्यों होगा सवार
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

विदेशों से आए कई मेहमान इन दिनों अखाड़ों में रह रहे हैं. प्रयागराज के महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में अखाड़ों के अपने-अपने कैंप लगे हैं. आप इसे टेंट सिटी (Tent City) भी कह सकते हैं. इनमें विदेशों से आए सैकड़ों लोग सनातन धर्म और महाकुंभ की भव्यता देखने आए हैं. स्टीव जॉब्स की लॉरेन पॉवेल तो अब दीक्षा लेकर कमला बन चुकी हैं. दस देशों का एक डेलिगेशन आज संगम में डुबकी लगा कर पुण्य का भागी बनेगा.
विदेशी मेहमानों के लिए खास बंदोबस्त
यूपी सरकार ने अपने इन खास मेहमानों (Guest) के लिए खास इंतेजाम भी किया है. तैयारी अतिथि देवो भव की तर्ज़ पर है. दुनिया के कई देशों में महाकुंभ और उसमें जुटने वाले करोड़ों की भीड़ की चर्चा हो रही है. इसी सिलसिले में 10 देशों का 21 सदस्यीय दल प्रयागराज पहुंच चुका है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन ने इन्हें आमंत्रित किया है. दस देशों के इन 21 मेहमानों के मेजबान यूपी सरकार बन गई है.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ क्यों पूरे विश्व को कर रहा आकर्षित
विदेशी मेहमानों की उतारी आरती
प्रयागराज पहुंचने के बाद विदेशी मेहमानों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया. आरती उतारी गई. फिर शाम को इन सबके प्रयागराज के दर्शन के लिए हेरिटेज वॉक पर ले जाया गया. इस वॉक से प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से सबको रूबरू कराया गया. आज संगम में डुबकी लगाने के बाद विदेशी मेहमानों को हेलिकॉप्टर से महाकुंभ का हवाई दर्शन कराया जाएगा.
संगम में डुबकी लगाएंगा इन देशों का प्रतिनिधिमंडल
इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : आपकी मदद से परोस पाएंगे अनलिमिटेड खाना…महाकुंभ में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप पर ISKCON
RELATED POSTS
View all