Maha Kumbh Live : महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, संगम पर आस्था की डुबकी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

आस्था के संगम यानि महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. कड़ाके की ठंड में प्रयागराज में संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान शुरू हो गया है, जहां 13 विभिन्न अखाड़ों के साधु डुबकी लगाने जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है. इस खास मौके पर 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए निकल चुके हैं. महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा.
LIVE:
मकाकुंभ के पहले अमृत स्नान में नागा साधु हाथ में फरसे-तलवारें लेकर पहुंच रहे हैं. संगम पर चारों तरफ जय भोले की गूंज सुनाई दे रही है.

आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, “… राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है. आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं… भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है. इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं… आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे.

पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो चुका है. अब सबकी निगाहें ‘शाही स्नान’ पर टिकी हैं जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है.

महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं. स्नान का समय 40 मिनट होगा. ये घाट से सुबह 6:55 बजे निकलेंगे और 7:55 बजे शिविर में पहुंचेंगे.
मकर संक्रांति पर आज महाकुंभ का पवित्र ‘अमृत स्नान’
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया है. अब सबकी निगाहें ‘शाही स्नान’ पर टिकी हैं जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. #MahaKumbh2025 | #MahaKumbh pic.twitter.com/oxz2lTOOMh
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 14, 2025
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, “सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे… बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है.”
RELATED POSTS
View all