Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 1: 12 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई साउथ की फिल्म, खींचा ध्यान और बनीं संक्रांति विनर! 

January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 1: 12 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई साउथ की फिल्म, खींचा ध्यान और बनीं संक्रांति विनर!

Madha Gaja Raja Box Office Collection Day 1: संक्रांति 2025 के मौके पर 12 जनवरी को रिलीज हुई तमिल एक्टर विशाल की एक्शन कॉमेडी फिल्म मधा गजा राजा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. हालांकि खास बात यह है कि साल 2012 में फिल्म को रिलीज किया जाना था. लेकिन फिल्म ने कलाकारों में बदलाव, पटकथा पुनर्लेखन और यहां तक ​​कि डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ विवादों का सामना निर्माण के दौरान किया. लेकिन अब 12 साल के इंतजार के बाद फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है, जिसने फैंस को एक बार पुराने दौर में ला दिया है. वहीं ऑडियंस से भी फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. इसी बीच फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 3.1 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. जबकि 5 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन फिल्म ने वर्ल्डवाइड हासिल किया है. जबकि अच्छी बात यह है कि फिल्म का बजट केवल 15 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके चलते इस हॉलीडे वीक में फिल्म अच्छी कमाई हासिल कर सकती है. 

फिल्म की बात करें मधा गजा राजा में विशाल और संतानम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सहायक कलाकारों में अंजलि, वरलक्ष्मी सरथकुमार और प्रकाश राज शामिल हैं, जिन्होंने यादगार अभिनय किया है.मधा गजा राजा की कहानी राजा नामक एक जीवंत युवक पर केंद्रित है, जो गलतफहमियों और पारिवारिक ड्रामा के जाल में फंस जाता है, जिसके परिणाम बहुत ही मजेदार होते हैं. 

गौरतलब है कि एक्टर विशाल हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बने थे. जहां स्पीच के दौरान उनके कांपते हुए हाथ का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद फैंस को एक्टर की खूब चिंता हुई थी. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp