Loveyapa Review: फिल्मी सितारों ने देखी आमिर खान के बेटे की फिल्म, धर्मेंद्र से लेकर जावेद अख्तर ने लवयापा के लिए कही ये बात
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

बस चंद घंटे का इंतजार और है, उस के बाद रोमांटिक फिल्म लवर एक नए किस्म की प्रेम कहानी, बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. हम बात कर रहे हैं मूवी लवयापा की. जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की पेयर दिखाई देने वाली है. महाराजा फिल्म करने के बाद जुनैद खान पहली बार रोमांटिक रोल में दिखाई देने वाले हैं. खुशी कपूर भी इस अंदाज में पहली ही बार दिखने जा रही हैं. खास बात ये है कि प्रीमियर शो के बाद इस मूवी में दोनों के काम ने फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर सेलेब्स का दिल जीत ही लिया है.
सेलेब्स ने इस तरह किया रिएक्ट
इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. उन सब ने फिल्म देखने के बाद उसकी बहुत तारीफ की है. सीनियर एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म देखने के बाद कहा कि दोनों यंग एक्टर्स ने बिलकुल नेचुरल परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म घर घर की कहानी लगती है. अली फजल ने भी फिल्म पर शानदार रिएक्शन दिया. थम्स अप कर उन्होंने फिल्म के लिए प्रतिक्रिया दी. शबाना आजमी ने इस फिल्म के लिए कहा कि ये अच्छी मूवी है. जो मोबाइल फोन के ओबसेशन के बारे में भी बताती है. जावेद अख्तर ने फिल्म के लिए कहा ये बहुत कमाल की और अलग तरह की पिक्चर है.
करण और काजोल ने किया पोस्ट
जुनैद खान और खुशी कपूर की इस फिल्म के लिए करण जौहर ने भी लिखा कि साल 2025 की पहली लव स्टोरी सक्सेस स्टोरी के लिए तैयार हो जाइए. उन्होंने लिखा कि फिल्म टेक और एप ओब्सेस्ड जैन जी के लिए एक शानदार एंटरटेनर साबित होगी. काजोल ने भी इस फिल्म के लिए लिखा कि पूरी टीम को ऑल द वेरी बेस्ट. ये एक मस्ट वॉच मूवी है. इसे देखने नियरेस्ट सिनेमा घर में जरूर जाएं. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Results 2025: कस्तूबरा नगर में क्या AAP बचा पाएगी साख, किसके बीच है लड़ाई
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
सामने बैठे थे बाइडन और ट्रंप चला रहे थे दिल पर छुरियां, जानिए क्या-क्या सुना गए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV कुंभ की कुंजी: क्या आप भी जा रहे हैं प्रयागराज, कैसे जाएं, कहां ठहरे, हर जानकारी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News