Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Live News : बजट को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ लिखी संदिग्ध गाड़ी से कैश बरामद 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Live News : बजट को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ लिखी संदिग्ध गाड़ी से कैश बरामद

आगामी 31 जनवरी से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल कर, बजट सत्र के दौरान आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और सभी पक्षों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा.

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव की तारीख अब 30 जनवरी निर्धारित की गई है. चंडीगढ़ नगर निगम में 15 पार्षदों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि सूचना मिली कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है. तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए. नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मंगलवार की आधी रात मची भगदड़ में 30 लोगों की जान जा चुकी है. कुल 90 लोग घायल हुए थे. 60 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 25 लोगों की पहचान की गई है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp