LIC Smart Pension Plan: LIC की नई स्कीम, सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम, उम्रभर पाएं पेंशन!
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई पेंशन योजना शुरू की है, जिसका नाम स्मार्ट पेंशन योजना (Smart Pension Plan) रखा गया है.इसे वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू और एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने लॉन्च किया. यह एक सिंगल प्रीमियम (Single Premium) वाली योजना है, जिसमें सिंगल या जॉइंट पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें तत्काल पेंशन (Immediate Annuity) का विकल्प भी मौजूद है.
स्मार्ट पेंशन योजना की खास बातें:
- फाइनेंशियल सिक्योरिटी (Financial Security): यह योजना आपको रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आर्थिक सुरक्षा देती है.
- एकमुश्त प्रीमियम (One-Time Premium): इस योजना में एक बार निवेश करने पर आपको पेंशन मिलती रहेगी. पेंशन पाने के लिए एक बार में पूरा प्रीमियम भरना होगा.
- विभिन्न पेंशन विकल्प (Annuity Options): इसमें कई तरह की पेंशन योजनाएं दी गई हैं.जैसे सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ एन्युइटी (Annuity) के विकल्प उपलब्ध हैं जिन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है.
- लिक्विडिटी ऑप्शन (Liquidity Options): इसमें आंशिक या पूरी निकासी की सुविधा दी गई है.
- न्यूनतम निवेश: इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश 1 लाख रुपये है.
- लोन सुविधा: पॉलिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन की सुविधा दी जाती है..
कौन खरीद सकता है यह पॉलिसी?
इस योजना में 18 साल से 100 साल तक की उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं.
पेंशन भुगतान के विकल्प
इस योजना में पॉलिसीधारक को मंथली (Monthly), तिमाही (Quarterly), छमाही (Half-Yearly) और सालाना (Annually) पेंशन लेने का विकल्प मिलेगा.
LIC पॉलिसीधारकों के लिए खास सुविधा
अगर आप पहले से ही LIC पॉलिसीधारक (LIC Policyholder) हैं या किसी दिवंगत पॉलिसीधारक के नॉमिनी हैं, तो आपको बेहतर एन्यूटी रेट (Enhanced Annuity Rate) का लाभ मिलेगा.
कहां से खरीदें यह योजना?
इस योजना को LIC की वेबसाइट (Online Purchase) से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) के जरिए भी खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें – Pension Calculator: 10 साल की नौकरी के बाद कितनी पेंशन मिलेगी? समझें EPF पेंशन कैलकुलेशन का फॉर्मूला
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गैंग लीडर का बर्थडे मनाने के लिए व्यस्त बाजार में फेंके बम और चलाई थी गोलियां, पुलिस ने उसी बाजार में पैदल घुमाया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
Amla for Hair Growth: अब लंबे और घने बाल पाना हुआ बहुत ही आसान, रोज दो आंवले से बनेगी बात, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, की जल्द सुनवाई की मांग, CJI ने फिलहाल नहीं दी तारीख
February 14, 2025 | by Deshvidesh News