LA Wildfire: लॉस एंजिसिल में यूक्रेन की GDP के बराबर इकोनॉमी स्वाहा, जानिए अब तक कितना हो चुका नुकसान
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का लॉस एंजिलिस शहर जल रहा है. 4 दिन पहले यहां के एक जंगल में आग लगी थी, जो फैलती जा रही है. अभी लॉस एंजिलिस के 6 जंगल धधक रहे हैं. आग का दायरा हर पल बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम तक आधा शहर आग की चपेट में आ चुका था. आग में जलकर अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉस एंजिलिस के करीब 40 हजार एकड़ में आग फैली हुई है. अब तक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग बताई जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक, जंगल की आग से अब तक 11, 610 अरब रुपयों का नुकसान हो चुका है. ये आंकड़ा यूरोप के देश यूक्रेन की GDP के बराबर है. हालांकि, अमेरिकी सरकार ने अभी तक आग से हुए आर्थिक नुकसान का ऑफिशियल डेटा जारी नहीं किया है.
आइए समझते हैं कैलिफोर्निया के जंगलों में अक्सर क्यों लग जाती है आग? लॉस एंजिलिस में आग ने कितनी तबाही मचाई? आखिर आग पर काबू पाना इतना मुश्किल क्यों हो रहा है:-

पैसिफ़िक पैलिसेड्स से शुरू हुआ आग का तांडव
न्यूयॉर्क के बाद लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरे सबसे बड़ा शहर है. जंगलों में फैली ये आग मंगलवार सुबह सबसे पहले पैसिफ़िक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी. ये इलाका नॉर्थ-वेस्ट लॉस एंजेलिस में पड़ता है. महज़ 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई. शहर के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, आग अब तक 40 हजार एकड़ एरिया में फैल चुकी है. आग में अब तक मैनहट्टन से भी बड़ा इलाका जलकर खाक हो चुका है.
लॉस एंजिलिस के पेसिफिक पैलिसेड्स नाम के जंगल में आग हर एक मिनट में 5 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जगह को खाक कर रही है. फीफा के मुताबिक, फुटबॉल ग्राउंड का साइज 105 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा होना चाहिए.
आग में अब तक 10 हजार बिल्डिंगें खाक
लॉस एंजिलिस के पैलिसेड्स, केनेथ, हर्स्ट, लिडिया, ईटन और सनसेट नाम के जंगलों में आग लगी है. अब तक करीब 10 हजार बिल्डिंगें खाक हो चुकी हैं. इनमें कई हॉलीवुड सेलिब्रेटीज के घर शामिल हैं. पासादेना के पास ईटॉन की आग ने तकरीबन 5000 गाड़ियों को जला डाला है. आग में कम से कम 5 चर्च, एक सिनेगॉग, 7 स्कूल, 2 लाइब्रेरी, बुटिक, बार, बैंक, स्टोर्स खाक हो चुके हैं. आग से ये हाल हो गया है कि जगह-जगह काली पड़ी इमारतें दिख रही हैं.

3 लाख लोगों को कराया गया शिफ्ट
आग से 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. रेस्क्यू टीम ने करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा है, जबकि 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं. तकरीबन 2 लाख लोग अपने घरों से बाहर हैं. आग में परिंदे और जानवर भी बेघर हो गए हैं. सड़कों पर चिड़ियों के जले हुए शरीर इधर-उधर पड़े देखे जा सकते हैं.
4 लाख से ज़्यादा लोगों के घरों की बत्ती गुल
प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है. इसलिए ऐहतिहातन पावर कट किया गया है. ऐसे में करीब 4 लाख से ज़्यादा लोगों के घरों की बत्ती गुल है.
‘हॉलीवुड बोर्ड’ पर भी मंडरा रहा खतरा
लॉस एंजिलिस की आग इतनी भयानक हो गई है कि इससे हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के खाक होने का खतरा मंडरा रहा है. हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ फेम के ठीक ऊपर हॉलीवुड हिल्स में आग फैलती जा रही है. शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले आग की चपेट में आ गए हैं.

इन स्टार्स के खाक हो गए बंगले
रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर तबाह हो चुके हैं. आग की वजह से कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है.
इस भयानक आग में भी हॉलीवुड एक्टर स्टीव गुटनबर्ग का घर किसी तरह से बच गया है. उन्होने बताया कि वो जब गुरुवार की सुबह सोकर उठे, तो उनके आसपास डराने वाला नज़ारा था. हालांकि, उनकी प्रॉपर्टी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. एक्टर ने कहा कि कैलिफोर्निया की आग से भयानक आग उन्होंने आज तक नहीं देखी.
दूसरी ओर, आग में एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन का घर खाक हो गया. उन्होने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अपने घर की हालत बयां की है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जहां उनका घर था, वहां अब कुछ दीवारें भर नज़र आ रही हैं. बाकी घर मलबे में बदल चुका है.

सड़कों पर बिखरी राख, स्कूल-कॉलेज बंद
आग की वजह से सड़कों पर राख बिखरी हुई है. आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है. ऐसे में ऐहतिहातन शहर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मार्केट क्लोज हैं. हर तरह की एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है. आग के कारण दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया गैस कंपनी ने ब्रेंटवुड कंट्री क्लब से पेपरडाइन यूनिवर्सिटी तक मालिबू कम्युनिटी के लिए नैचुरल गैस की सप्लाई बंद कर दी है. इससे कम से कम 15,000 कस्टमर प्रभावित होंगे.

आग में अब तक कितना आर्थिक नुकसान?
सरकार ने नुकसान का कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. एक निजी कंपनी के मुताबिक, 135 अरब से लेकर 150 अरब डॉलर यानी 11, 610 अरब रुपयों तक का नुकसान हुआ है. ये रकम यूक्रेन की GDP से ज़रा ही कम है.
पिछले 50 सालों में कैलिफोर्निया के जंगलों में 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है. इससे पहले 1933 में लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में लगी आग कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी आग थी. इसने करीब 83 हजार एकड़ के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था. समय के साथ साथ जंगलों के पास रिहायशी इलाके बढ़े हैं. इसलिए आग लगने पर नुकसान ज्यादा होता है.
स्पेस से दिख रही लॉस एंजिलिस की आग
लॉस एंजिलिस की आग इतनी विकराल रूप ले चुकी है कि ये स्पेस से भी दिखने लगी है. NASA ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं. आसमान से जो नज़ारा दिख रहा है, वो डरावना है. सड़कों पर जहां-तहां जले हुए ट्रक नज़र आ रहे हैं. हेलिकॉप्टर पानी गिराकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं.

क्यों धधकते हैं कैलिफोर्निया के जंगल?
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जंगलों में आग लगने के दो बड़े कारण हैं. पहला-तेज़ हवाएं. दूसरा-बारिश न होना. हालांकि, क्लाइमेट चेंज भी ऐसे हालात ला सकते हैं. कैलिफ़ॉर्निया में फिलहाल इतने नाजुक हालात इसलिए बने, क्योंकि हालिया महीनों में यहां बारिश नहीं हुई. यानी यहां पहले से सूखे की स्थिति बनी हुई थी. इसके बाद गर्मी भरे दिन रहे. फिर मौसम बदला. साउथ कैलिफोर्निया में अक्सर तेज हवाएं चलती हैं. इसे सैंटा ऐना विंड्स कहा जाता है. ड्राई वेदर के साथ ये हवाएं खतरनाक कॉम्बिनेशन बनाती हैं. लिहाजा जंगलों में अचानक आग लगने की आशंका बढ़ जाती है.
कैसे फैल रही आग?
दरअसल, लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग को भड़काने में ‘सांता सना’ हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं. ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं, जो पतझड़ के मौसम में चलती हैं. दक्षिण कैलिफोर्निया को ये हवाएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दी के मौसम के चलते शहर में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है. इससे आग फैलती जा रही है, जिसे फायर टेंडर टीम के लिए कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है.
कैसे बुझाई जा रही आग?
आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और कम्युनिटी सेंटरों में इमरजेंसी शेल्टर होम बना दिए गए हैं. खाने-पीने की चीजों का इंतजाम कर लिया गया है. पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों को प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह से आग में प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

हवा से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें
तूफानी हवाओं की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही हैं. हवाओं की दिशा बदलने की वजह से आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है. तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो यानी फायर+टारनेडो का रूप ले लिया है.
मदद के लिए कनाडा ने भेजे सुपर स्कूपर प्लेन
आग बुझाने में मदद के लिए पड़ोसी देश कनाडा भी आ गया है. कनाडा के फायर फाइटर्स रेस्क्यू टीम की मदद में जुट गए हैं. कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया भेजे हैं. सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं, इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की क्षमता होती है.

हिरासत में एक संदिग्ध
इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर आग लगने की वजह तलाश रहे हैं. ऐसे ही एक प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया, जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया. इन कथित अफवाहों के बीच लॉस एंजिलिस पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि, वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे को खारिज किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुलाकातों का दौर, ट्रंप संग बंद कमरे की बैठक से लेकर सवालों के जवाब तक… 7 घंटे की पूरी कहानी
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
जीनत अमान ने बताया बारिश वाले रोमांटिक गाने कैसे बनते थे मुसीबत, नकली बारिश और भीगे ड्रेस के साथ किसका होता था सहारा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को बनाए और स्पेशल, इन पांच तरीकों से सेलिब्रेट करें 26 जनवरी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News