Kaddu Ke Fayde: कद्दू के बीज के होते हैं सैकड़ों फायदे, स्किन पर यूं किया इस्तेमाल तो कद्दू के फैन हो जाएंगे आप, रोज मंगाएंगे कद्दू
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Kaddu ke Beej Ke Faydein Hindi | Pumpkin Seeds: कद्दू को पेट के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लोग इसका सेवन करते हैं जिससे उनका पाचन सही रहे. पर क्या आप जानते हैं कि कद्दू के बीज भी बहुत गुणकारी होते हैं. खास तौर पर त्वचा के लिए. ये बीज स्किन में निखार ला सकते हैं. त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं. त्वचा की रंगत निखारते (Chehre ki Rangat kaise nikhare) हैं. बस जरूरत है इन्हें सही तरह से यूज किया जाए. इस लेख में जानें कई पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू के बीजों ( Kaddu ke Beej) के क्या है फायदे, स्किन केयर रूटीन में इन्हें किस तरह से शामिल करें कि स्किन में ग्लो बना रहे.
कद्दू के फायदे – Kaddu ke Fayde in Hindi
कद्दू के बीज में पोषक तत्व (Pumpkin Seeds Benefits)
कद्दू के बीज में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनमें कई तरह के एंजाइम होते हैं, विटामिन पाए जाते हैं. इस बीज में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड पाए जाते हैं, जो आपकी डेड स्किन सेल्स को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं. इनके इस्तेमाल से स्किन में शाइन आती है, नए सेल्स बनने की प्रक्रिया शुरू होती है. यही कारण है कि ये बीज स्किन में ब्राइटनिंग ला सकते हैं.
स्किन के लिए कैसे करें इस्तेमाल (How to use Pumpkin Seeds For Skin)
कद्दू के बीज स्किन के लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकते हैं, और कैसे करें इसका इस्तेमाल, जानें-
– कद्दू के बीज (Kaddu ke beej ke fayde) में एंजाइम और अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड पाए जाते हैं. ये स्किन का ढीलापन दूर कर सकते हैं. चेहरा में कसावट (Chehre par Kasavat) आने लगती है और रंगत सुधरती है. झुर्रियां कम हो सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच
कद्दू के बीज लें. इसमें एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो दें.
– कद्दू के बीज से कील-मुहांसों की समस्या (Munhase kaise dur kare) भी दूर हो सकती है. इसमें जिंक होता है, जो सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है. इसमें विटामिन सी भी होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है. कद्दू के बीज और गुलाब जल का पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें.
– कद्दू के बीज में बीटा कैरोटीन होता है, जो सन डैमेज हुई स्किन को रिपेयर (Damage Skin ko Kare repair) कर सकता है. कद्दू के बीज को पीस लें, इसमें नारियल तेल, दालचीनी मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें.
– कद्दू के बीज से चेहरे के दाग-धब्बे दूर (Daag Dhabbe Door) हो सकते हैं. एक चम्मच कद्दू के बीज लें. इसमें एक चम्मच शहद, विटामिन ई ऑयल और एक चम्मच नींबू रस मिलाएं, पेस्ट तैयार करें. मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो दें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
चुटकीभर बेकिंग सोडा कई समस्याओं का है समाधान, यहां जानिए इसका इस्तेमाल
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
अंग्रेजी में विंटर चेरी कही जाने वाली सफेद फूल और नारंगी लाल बेरी है गुणों से भरपूर औषधि
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र
January 10, 2025 | by Deshvidesh News