JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, 14 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

JEE Main Result 2025 Declared: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 11 फरवरी को जेईई मेन 2025 का रिजल्ट (JEE Main 2025 Session 1 Result ) जारी कर दिया है. है. एनटीए ने जेईई मेन 2025 पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक का स्कोर जारी किया है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. जिन 14 छात्रों ने जेईई मेन 2025 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल किया है, इनमें सबसे अधिक स्टूडेंट राजस्थान से हैं. जेईई मेन 2025 टॉपर्स की सूची, रैंक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जबकि जेईई मेन कट-ऑफ 2025 जल्द ही जारी की जाएगी. जेईई की जनवरी सत्र की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. जेईई मेन रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन देश के 305 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों (देश के बाहर 15 शहरों में) पर किया गया था.
JEE Main 2025 session 1 Result: डायरेक्ट लिंक

एनटीए ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 फाइनल आंसर-की सोमवार, 10 फरवरी को जारी किया था. बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1, पेपर 1 की अलग-अलग शिफ्ट में पूछे गए 12 सवालों को फाइनल आंसर की से हटा दिया था. नियम के अनुसार उस सवाल के पूरे अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. जेईई मेन सत्र 1 के बीई/बीटेक (पेपर 1) और बीआर्क/बीप्लानिंग (पेपर 2) के लिए 13.78 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 13 लाख ने ही परीक्षा दी. जेईई मेन 2025 पेपर 1 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी. जबकि जेईई मेन 2025 पेपर 2 यानी बीआर्क/बी प्लानिंग की परीक्षा 30 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में दोपहर 3 बजे सेशाम 6.30 बजे तक चली थी.
304 शहर, 618 परीक्षा केंद्र
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों और देश के बाहर 15 शहरों में किया गया था. जेईई मेन 2025 सत्र 1 की पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को हुई थी. इसके लिए 13, 11, 544 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 12, 58, 136 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है.
जेईई मेन 2025 सत्र 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check JEE Main 2025 Session 1 Result 2025
सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक फॉर सेशन 1 लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब जेईई रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के लिए सहेज कर रखें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड Explainer: शादी, लिव-इन, तलाक… क्या बदल गया, जानिए
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
Live: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे
January 12, 2025 | by Deshvidesh News