Jaya Ekadashi 2025 date : आज है जया एकादशी, इतने बजे से लग रहा है भद्रा
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Jaya Ekadashi vart 2025 : आज जया एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. यह दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से पिछले सारे पाप धुल जाते हैं और भगवान विष्णु (Lord Vishnu puja) व देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद जातक के साथ बना रहता है. साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन इस बार की जया एकादशी पर भद्रा (bhadra saya 2025 duaration) का साया है, जिसकी अवधि हम आगे आर्टिकल में बता रहे हैं…
साल 2025 में कब मनाई जाएगी शारदीय और चैत्र नवरात्रि, यहां जानिए तारीख और मुहूर्त
जया एकादशी पर भद्रा का साया कितने बजे तक – Till what time will Bhadra’s shadow last on Jaya Ekadashi
हिंदू पंचांग के अनुसार, जया एकादशी के दिन भद्रा साया सुबह 8 बजकर 48 मिनट से रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.
जया एकादशी पूजन शुभ मुहूर्त 2025 – Jaya Ekadashi Puja auspicious time 2025
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 5 बजकर 21 मिनट से सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त – दोपहर 2 बजकर 26 मिनट से दोपहर 3 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल – सुबह 9 बजकर 31 मिनट से सुबह 11 बजकर 5 मिनट तक रहेगा.
रवि योग – सुबह 7 बजकर 5 मिनट से सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.
जया एकादशी चौघड़िया मुहूर्त 2025 – Jaya Ekadashi Chaughadiya Muhurta 2025
शुभ – उत्तम मुहूर्त सुबह 8 बजकर 28 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.
वहीं, लाभ – उन्नति मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से 3 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
जबकि अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त शाम 3 बजकर 21 मिनट से 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा और लाभ-उन्नति शाम 6 बजकर 6 मिनट से शाम 7 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
जया एकादशी व्रत का पारण कब होगा – Jaya ekadashi paran muhurat 2025
जया एकादशी व्रत का पारण समय 9 फरवरी की सुबह 7 बजकर 4 मिनट से सुबह 9 बजकर 17 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में जया एकादशी का व्रत तोड़ा जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हाई क्वालिटी और ब्रांडेड योगा मैट पर शानदार डील्स, मात्र 350 रुपये से शुरू है इनका प्राइस
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
Filipino महिला ने बनाए अपनी भारतीय सास के लिए पकौड़े, यहां देखें दिल छू लेने वाली वीडियो
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
इन 5 वेब सीरीज के अगले सीजन का हर किसी को है बेसब्री से इंतजार, एक का तो हो रहा है चार साल से वेट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News