Janki Jayanti 2025 : जानकी जयंती के दिन इन चौपाइयों को पढ़कर करें माता सीता की पूजा
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Janki Jayanti 2025 date : हर साल फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जानकी जयंती या सीता अष्टमी मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 21 फऱवरी दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर राजा जनक ने माता सीता को पुत्री के रूप में स्वीकार किया था. ऐसे में इस दिन माता सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की सच्चे मन से पूजा करने से जीवन में सुख-शांति आती है. आपको बता दें कि देवी सीता को लक्ष्मी का अवतार भी माना जाता है इसलिए विवाहित महिलाओं को विशेष रूप से जानकी जयंती की पूजा करनी चाहिए. इस दिन अगर आप यहां बताई जा रही चौपाइयों का पाठ करते हैं, तो फिर आपको इस व्रत का विशेष लाभ मिल सकता है.
Shivratri 2025 : महाशिवरात्र पर जरूर करें ये उपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
जानकी जयंती पर पढ़ें ये चौपाईयां – Janki Jayanti 2025 Chaupai
राम भगति मनि उर बस जाकें। दु:ख लवलेस न सपनेहुँ ताकें॥
चतुर सिरोमनि तेइ जग माहीं। जे मनि लागि सुजतन कराहीं॥
अगुण सगुण गुण मंदिर सुंदर, भ्रम तम प्रबल प्रताप दिवाकर ।
काम क्रोध मद गज पंचानन, बसहु निरंतर जन मन कानन।।
कहु तात अस मोर प्रनामा। सब प्रकार प्रभु पूरनकामा ॥
दीन दयाल बिरिदु संभारी। हरहु नाथ मम संकट भारी॥
जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई।
जिनके कपट, दंभ नहीं माया, तिनके हृदय बसहु रघुराया।
जानकी जयंती पूजा विधि – Janaki Jayanti Puja Vidhi
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
- इसके बाद माता सीता का स्मरण करके व्रत का संकल्प लीजिए.
- अब घर के मंदिर में माता सीता की मूर्ति या चित्र को स्थापित करिए.
- फिर आप माता सीता की मूर्ति या चित्र को फूल, फल से सजाएं और प्रसाद चढ़ाएं.
- माता सीता की पूजा करने के लिए दीपक जलाएं और आरती करिए.
- अंत में माता सीता की कथा सुनें और उनके जीवन से प्रेरणा लें.
- माता सीता की पूजा संपन्न होने के बाद, प्रसाद वितरित करें और अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन करिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने श्रीलंका में विंड एनर्जी और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग किया
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
हीरो ने नहीं था फिल्म करने को तैयार, परिवार के कहने पर की फिल्म तो हुई सुपरहिट, बन गई 1997 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
USAID के ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा ट्रंप प्रशासन, मस्क बता चुके हैं आपराधिक संगठन
February 7, 2025 | by Deshvidesh News