India vs New Zealand का मैच देखने पहुंची पाकिस्तानी दीपिका पादुकोण, यकीन ना हो तो देख लीजिए ये वीडियो
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमी फाइनल मैच 4 मार्च को होने वाला है. जहां मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) होगा. लेकिन इससे पहले एक रोमांचक मैच बीते दिन देखने को मिला. जब एक दमदार मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच पर भारत के लोगों की नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट के दीवानों की नजर थी. वहीं दुबई इस शानदार मैच को देखने चैम्पियन्स ट्रॉफी से सबसे पहले बाहर हुई पाकिस्तानी ऑडियंस भी थी. इन्हीं में से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सपोर्ट करती हुई नजर आई. लेकिन खास बात यह है कि उन्हें देखकर फैंस को दीपिका पादुकोण की याद आ गई.
वीडियो में ब्लू और व्हाइट कलर के आउटफिट में सिर पर दुपट्टा रखकर कैमरे पर मैच के बारे में बात कर रही पाकिस्तानी महिला के कपड़ों पर पाकिस्तान का झंडा है. जबकि चेहरे पर उन्होंने भारत का तिरंगा कलर किया हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा एक्सप्रेशन से दीपिका और लुक्स से कृति सेनन. एक यूजर ने लिखा, ओह एआई दीपिका आई थीं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई. इसके चलते अब 4 मार्च को भारत का ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का न्यूजीलैंड से सेमी फाइनल मैच होने वाला है. वहीं जो टीम जीतेगी उनके बीच 9 मार्च को ICC Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डॉक्टर ने बताया किस तरह के हील्स पहनने चाहिए लड़कियों को, जानिए पैरों पर पड़ने वाले असर के बारे में
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
SC में रणवीर इलाहाबादिया का केस लड़ रहे इस वकील का क्या है पूर्व CJI से कनेक्शन? पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में डुबकी के बाद CM योगी का केजरीवाल को चैलेंज- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं
January 23, 2025 | by Deshvidesh News