Haryana Nikay Chunav 2025 LIVE: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 12 मार्च को आएंगे नतीजे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

LIVE: हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो कि शाम 6 बजे तक चलेंगे. जबकि परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे. 7 नगर निगमों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए ये चुनाव हो रहे हैं. आज 55 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला. करनाल में, नगर पालिका असंध में प्रधान पद पद के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोट डालने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “सभी को वोट डालना चाहिए. हर आदमी को अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए. मेरा अपील है कि सभी वोट डाले.”
बता दें नगर निगमों में गुरूग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल, और यमुनानगर शामिल है. अंबाला और सोनीपत नगर निगम के केवल मेयर के उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जबकि नगर परिषद में अंबाला सदर, पटौदी जटौली मंडी, थानेसर और सिरसा शामिल है. सोहना नगर परिषद में प्रधान पद के उप चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. असंध और ईस्माईलाबाद, नगरपालिकाओं के प्रधान पद के उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है.
मैदान में हैं 39 प्रत्याशी
9 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांच नगर परिषदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. 23 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल 151 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के दिन शराब बिक्री पर पूरी तरीके से रोक रहेगी
#WATCH | Haryana: Voting for the local body elections begins in the state. Visuals from a polling station in Jhajjar as people arrive to cast their vote. pic.twitter.com/2bui3BGiKY
— ANI (@ANI) March 2, 2025
“हमारी व्यवस्था अच्छी है”
एसीपी झज्जर दिनेश कुमार ने कहा कि “हमारी व्यवस्था अच्छी है. पुलिस हर मतदाता पर नज़र रखेगी ताकि कोई फ़र्जी मतदान न हो. हम आम लोगों पर भी नज़र रखेंगे, ताकि यहां कोई अप्रिय घटना न हो… हम हर आधे घंटे में हर बूथ की जांच कर रहे हैं. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. हमें उम्मीद है कि पूरे दिन सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा…”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डाइट में शामिल कर लें ये 3 Collagen Rich Foods, नहीं पड़ेगी कोलेजन इंजेक्शन की भी जरूरत, 50 की उम्र में भी दिखेंगी 25 की
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
निरहुआ ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, गले में पीला गमछा डाले हाथ जोड़कर प्रार्थना करते आए नजर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
आखिर कौन हैं ‘M-23’ लड़ाके, जिन्होंने कांगो में गदर काट रखा है
February 15, 2025 | by Deshvidesh News