Happy Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का पर्व, जानें महत्व और रेसिपी
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Happy Makar Sankranti 2025: आज देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व है. पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) का पर्व मनाया जाता है. मकर संक्रांति के पर्व को कहीं-कहीं उत्तरायण तो कहीं-कहीं पर खिचड़ी भी कहा जाता है. मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान, व्रत, कथा, दान और भगवान सूर्य की उपासना करने का विशेष महत्त्व है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही एक माह से चल रहे खरमास (Kharmas 2025) समाप्त हो जाएंगे और विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, सगाई जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. माना जाता है मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है. मकर संक्रांति से सर्दियां खत्म होने लगती हैं और वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन बहुत सी जगह पर खिचड़ी खाने का महत्व है. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं खिचड़ी. इस दिन खासतौर पर तिल और गुड़ के लड्डू खाने का भी महत्व है.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर चिक्की, नोट करें रेसिपी
कैसे मूंग दाल की खिचड़ी- (Moong dal ki khichdi Recipe)
सामग्री-
- चावल
- मूंग दाल
- घी
- जीरा
- हींग
- धनिया पाउड
- नमक
विधि-
खिचड़ी बनाने के लिए चावल और दाल को अच्छी तरह धोकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें. पानी निकालकर एक तरफ रख दें. एक पैन में घी गर्म करें उसमें जीरा और हींग डालें. जब जीरा चटकने लगें तो उसमें चावल और दाल डालकर तेज आंच पर अच्छे से भूनें. जब उसका पूरा पानी सूख न जाएं. इसमें धनिया पाउडर और नमक मिलाकर अच्छे से मिलाएं. फिर पानी डालकर ढक्कन लगाकर उबलने दें. थोड़ी देर बार खिचड़ी को धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए पकाएं जब खिचड़ी पक जाएं उसके बाद उसे गर्मागर्म सर्व करें.
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बजट से 10 दिन पहले क्यों कैद हो जाते हैं अधिकारी, क्या है इसके पीछे का 1950 वाला किस्सा?
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
संसद Live: पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर देंगे जवाब, राहुल गांधी पर हो सकता है पलटवार
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Investment :45% से अधिक भारतीय युवा निवेश के लिए शेयरों को दे रहे प्राथमिकता: रिपोर्ट
February 24, 2025 | by Deshvidesh News