Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को किया अलविदा, शो में अब नहीं दिखेगी ‘सावी’ 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को किया अलविदा, शो में अब नहीं दिखेगी ‘सावी’

स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाला है, जिससे कहानी और दिलचस्प हो जाएगी. ये शो अपनी इमोशनल स्टोरी, अचानक आने वाले मोड़ और रिश्तों की उलझनों की वजह से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. नए ट्विस्ट के साथ फैंस को और भी मज़ेदार ड्रामा देखने को मिलने वाला है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ में हितेश भारद्वाज (रजत), भाविका शर्मा (सावी) और अमायरा खुराना (सई) अहम किरदार निभा रहे हैं. शो में प्यार, परिवार और किस्मत के उतार-चढ़ाव को शानदार तरीके से दिखाया जा रहा है, जो लाखों दर्शकों का दिल जीत रहा है. फिलहाल की कहानी सावी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो ऐसे मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं जो उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल सकते हैं. ये जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को आखिर तक बांधे रखेगा!

‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाविका शर्मा का सावी के रूप में अभिनय शो की सबसे बड़ी खासियतों में से एक रहा है. उन्होंने दो सीजन में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता- पहले शक्ति अरोड़ा (ईशान) के साथ और अब हितेश भारद्वाज (रजत) के साथ. भाविका ने अपने किरदार को इतने असली अंदाज में निभाया है कि लोग खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस करने लगे हैं. उनकी एक्टिंग ने न सिर्फ उन्हें फैन फेवरेट बना दिया, बल्कि शो से दर्शकों का इमोशनल कनेक्शन भी और गहरा कर दिया है.

भाविका शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सावी के किरदार को इतने खूबसूरत ढंग से निभाया है कि वो हर किसी से जुड़ता हुआ महसूस होता है. समय के साथ उनका किरदार और निखरता गया, जिससे फैंस का शो से कनेक्शन और गहरा हो गया. उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहना मिली, क्योंकि उन्होंने सावी में सादगी और मजबूती का ऐसा मेल दिखाया जो उसे हिम्मत की पहचान बनाता है. खासकर हितेश भारद्वाज (रजत) के साथ उनकी केमिस्ट्री ने शो को और भी इमोशनल और एंटरटेनिंग बना दिया है, जिससे दर्शकों को हर एपिसोड में नए ट्विस्ट का इंतजार रहता है.

जैसे ही भाविका शर्मा और उनका किरदार सावी ‘गुम है किसी के प्यार में’ से विदा ले रहे हैं, फैंस के लिए ये एक इमोशनल पल बन गया है. सावी के रूप में भाविका की परफॉर्मेंस ने ऐसा असर छोड़ा है कि दर्शक हमेशा उनके सफर को याद करेंगे. सावी का किरदार सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक एहसास बन गया था. भले ही उसकी यात्रा खत्म हो रही हो, लेकिन उसकी छाप शो पर हमेशा बनी रहेगी. इस तरह से ये विदाई भावुक भी है और यादगार भी!

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सावी का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा ने अपनी जर्नी को खास बताते हुए कहा, “सावी का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा. हर दिन नए अनुभव, नई चुनौतियां और खुशी के पल लेकर आया. यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर जैसा था, और अब जब मैं शो से विदा ले रही हूं, तो दिल में बहुत कृतज्ञता और यादों का सैलाब है. इस शो के साथ जो यादें बनी हैं, वो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी. सावी मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं थी, वो मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन गई थी. मेरा दिल इस वक्त मिली-जुली भावनाओं से भरा है. बहुत सारी खूबसूरत यादें छोड़कर जा रही हूं, लेकिन साथ ही वो रिश्ते और बॉन्ड भी लेकर जा रही हूं, जो इस सफर में बने. सावी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी, और मैं जानती हूं कि वो हमेशा मुझमें जिंदा रहेगी”.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp