Foods Of Mathura Vrindavan: वृंदावन जा रहे हैं तो जरूर चखें इन खास व्यंजनों का स्वाद, श्रीकृष्ण को भी प्रिय हैं ये मिठाइयां
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Famous Sweet Dishes Made in Vrindavan: भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए वृंदावन (Vrindavan) का बहुत ज्यादा महत्व है. उत्तर प्रदेश में मंदिरों के इस पवित्र शहर में बड़ी संख्या में लोग बांके बिहारी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसे भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं का स्थान माना जाता है. यहां भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी (Radhi Rani) कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. इसके साथ ही मंदिरों का यह शहर अपनी खास मीठे व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. आइए जानते हैं वृंदावन में कौन से व्यंजन जरूर चखने चाहिए.
वृंदावन की मशहूर मिठाइयां (Famous Sweet Dishes Made in Vrindavan)
मालपुआ : मालपुआ वृंदावन का सबसे प्रसिद्ध मीठा व्यंजन है. वृंदावन की गलियों में यह स्ट्रीट फूड के रूप में बिकता है. मैदे या आटे के घोल तैयार कर उसे पूरी के आकार में घी में तला जाता है और फिर केसर डली चाशनी में डाल कर तैयार किया जाता है.
रबड़ी : मालपुए के साथ साथ वृंदावन की रबड़ी भी बहुत फेमस है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को भी रबड़ी बेहद प्रिय है. वृंदावन में वहां की रबड़ी का टेस्ट जरूर लेना चाहिए.
Also Read: अखंड सौभाग्य के लिए इस दिन रखा जाएगा हरतालिका तीज का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और भोग रेसिपीज
लस्सी : दही और केसर से तैयार मीठी और ठंडी लस्सी वृंदावन की खास पेय डिश है. इसे यहां मिट्टी के सकोरे में परोसा जाता है. बांके बिहारी और राधा रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्त जरूर इस स्वादिष्ट लस्सी का मजा लेते हैं.

बांके बिहारी और राधा रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्त जरूर इस स्वादिष्ट लस्सी का मजा लेते हैं.
पेड़े : वृंदावन और मथुरा के पेड़े देश ही नहीं दुनिया भर में नाम कमा चुके हैं. दूध को उबाल कर खोआ बनाकर खास पेड़े तैयार किए जाते हैं. इन पेड़ों के चखें बिना वृंदावन और मथुरा की यात्रा अधूरी मानी जाती है. यहां आने वाले लोग अपने परिजनों और मित्रों के लिए पेड़े की सौगात ले जाना नहीं भूलते हें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गर्म मौसम में बर्फ से ढका ‘स्नो विलेज’, इस टूरिस्ट प्रोजेक्ट की सच्चाई जान झन्ना गया दिमाग
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्रीय बजट : एसबीआई रिपोर्ट ने कहा, भारतीय उद्योग जगत को सरकार की गति और मंशा से मेल खाना चाहिए
January 25, 2025 | by Deshvidesh News