FASTag से जुड़े नियमों में इस दिन से होने जा रहा बड़ा बदलाव, जुर्माने से बचने के लिए जान लें नए नियम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

आज के समय में ज्यादातर लोग टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने के लिए FASTag का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है, तो इसके नए नियमों के बारे में आपको पता होनी चाहिए. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से नए FASTag बैलेंस वैलिडेशन नियम लागू किए जा रहे हैं. नए नियम 17 फरवरी 2025 से लागू हो जाएंगे. इसलिए आपके फास्टैग का ज्यादा चार्ज कटे, उससे पहले इसके नए नियमों के बारे में पता कर लीजिए.
फास्टैग (FASTag) क्या है?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग होता है जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का पेमेंट किया जा सकता है. आप जानते हैं कि जब आप अपनी गाड़ी से एक जिले से दूसरे जिले या राज्य में प्रवेश करते हैं, तो आपको रोड टैक्स देना ही होता है. 17 फरवरी को फास्टैग के नए नियम लागू होने जा रहे हैं, उनके लागू होने के बाद आप कैसे अपने पैसों को बचा सकते हैं चलिए जानते हैं.
FASTag के नए नियम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को FASTag के नए नियम जारी किए है. नए नियम 17 फरवरी से लागू होने वाले हैं. नए नियमों के मुताबिक 17 फरवरी 2025 से अगर टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग ब्लैकलिस्ट रहा है, या फिर टैग रीड करने के कम से कम 10 मिनट पहले तक ब्लैकलिस्ट रहा है, तो पेमेंट नहीं होगी. हालांकि नया नियम यूजर्स को अपने फास्टैग स्टेट्स में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो देता है.
नए नियमों का यूजर्स पर क्या होगा असर?
अब आप जानना चाहेंगे कि फास्टैग (FASTag ) के नए नियमों का आप पर क्या असर पड़ेगा? इसको आसान तरह से आपको समझाते हैं, मान लीजिए अगर आपका फास्टैग टोल के पास पहुंचने से पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत रिचार्ज करने से भी टोल प्लाजा पर पेमेंट नहीं हो पाएगा और आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा.
इसके अलावा अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है, लेकिन आप इसे रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलेगा. आपका पेमेंट रिसीव हो जाएगा और आपसे नॉमिनल चार्ज लिया जाएगा.
ऐसी स्थिति में कटेगा दोगुना चार्ज
अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है और इस दौरान आप टोल क्रॉस कर जाते हैं, तो आपसे दोगुना चार्ज (Double Charge) वसूला जाएगा. हालांकि अगर आप टैग रीड होने के बाद 10 मिनट में रिचार्ज कर लेते हैं, तो आप पेनल्टी रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इससे आपका पैसा तो बचेगा ही और कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा.
फास्टैग में रखिए बैलेंस मेंटेन
अगर आप चाहते हैं कि आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाए तो आपको अपने फास्टैग बैलेंस को हमेशा मेंटेन (Maintain balance in Fastag)रखना होगा. आपको ध्यान रखा होगा कि अगर आप गाड़ी से कहीं जा रहे हैं और आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है, तो आपको 1 घंटा पहले ही उसे रिचार्ज कर लेना होगा.
ऐसे ब्लैकलिस्ट फास्टैग स्टेटस को कर सकते हैं चेक
अगर आप अपने ब्लैकलिस्ट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1- सबसे पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2- वहां चेक ई-चालान स्टेटस को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 – इसके बाद अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
इन स्टेप्स की मदद से आप पता लग सकते हैं कि आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट है या नहीं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
DJ बनीं अक्सर फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के साथ वायरल वीडियो देख पहचान नहीं पाए फैंस
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: बाय 1 गेट 1 के ऑफर पर अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी ने की इतनी कमाई
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
पाखंडियों की मत सुनिए, सपरिवार प्रयागराज आइए… महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को अमित मालवीय ने दी सलाह
February 10, 2025 | by Deshvidesh News