Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Exclusive: सनम तेरी कसम 2 में नजर आएंगे सलमान खान ? डायरेक्टर ने कर डाला खुलासा 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Exclusive: सनम तेरी कसम 2 में नजर आएंगे सलमान खान ? डायरेक्टर ने कर डाला खुलासा

सनम तेरी कसम इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. साल 2016 में आई यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सनम तेरी कसम की री रिलीज में शानदार सफलता को देखते हुए इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है. हाल ही में सनम तेरी कसम 2 को लेकर अफवाहें उड़ीं कि इस फिल्म में जल्द सलमान खान नजर आने वाले हैं. ऐसे में सनम तेरी कसम 2 में सलमान खान नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर ने खुद रिएक्शन दे डाला है. 

सनम तेरी कसम की डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने सनम तेरी कसम की सफलता से लेकर फिल्म के सीक्वल को लेकर भी ढेर सारी बातें की. राधिका राव और विनय सप्रू ने खुलासा किया दो दिन पहले वह सलमान खान से मिले.ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान सनम तेरी कसम 2 में नजर आने वाले हैं ? इस सवाल पर राधिका राव और विनय सप्रू ने ना हां बोला ना ही मना किया. उन्होंने कहा, ‘हमने भी सलमान खान से यही सवाल किया तो उन्होंने हंसकर कोई जवाब नहीं दिया.’ 

इसके अलावा राधिका राव और विनय सप्रू ने और भी ढेर सारी बातें की. बात करें फिल्म सनम तेरी कसम की तो इस फिल्म का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपये था. साल 2016 में नौ साल पहले जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसका कुल 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन री रिलीज के बाद सनम तेरी कसम ने रिकॉर्ड बना डाला है. फिल्म की कहानी हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन के इर्द गिर्द घूमती है. जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सनम तेरी कसम को टीवी पर भी काफी प्यार मिल चुका है.  

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp