EXCLUSIVE : पर्सनल इनकम टैक्स में छूट का क्या होगा असर? जानिए क्या बोले अजय सेठ
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में बजट पेश करने के एक दिन बाद आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उम्मीद जताई कि पर्सनल इनकम टैक्स रेट में कटौती से अर्थव्यवस्था में खपत बढ़ेगी और बचत में भी इजाफा होगा. साथ ही संसद में अगले सप्ताह पेश होने वाले नए इनकम टैक्स बिल के पीछे की मंशा को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे हमारी सोच सरलीकरण की है. मौजूदा कानून छह दशकों से भी ज्यादा पुराना हो चुका है.
अजय सेठ ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बजट 2025-26 में इनकम टैक्स में छूट को लेकर कहा कि हमने मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं और अर्थव्यवस्था की जरूरत दोनों को ध्यान में रखकर यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. साथ ही कंजप्शन डिमांड औ सेविंग्स दोनों ही बढ़ेगी.
दर कम होने पर टैक्स व्यवस्था से जुड़ते हैं लोग: सेठ
उन्होंने कहा कि टैक्स की दर जब भी कम की जाती है तो ज्यादा लोग टैक्स व्यवस्था से जुड़ते हैं. इस फैसले से मीडियम टर्म में टैक्स बेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
सेठ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई टैक्स व्यवस्था में पर्सनल इनकम टैक्स रेट में कटौती से पुरानी टैक्स रिजीम से बड़ी संख्या में करदाता नई टैक्स व्यवस्था से जुड़ेंगे. अब तक तीन-चौथाई (करीब 78%) से ज्यादा टैक्स पेयर नई टैक्स व्यवस्था में आ चुके हैं.
नए बिल लाने के पीछे सरलीकरण की सोच: सेठ
इसके साथ ही संसद में अगले सप्ताह पेश होने वाले नए इनकम टैक्स बिल को लेकर सेठ ने कहा कि नया बिल लाने के पीछे हमारी सोच सरलीकरण की है. टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण से आम करदाता टैक्स व्यवस्था को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और टैक्स लिटिगेशन भी कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि नया बिजनेस सेटअप करने में भी टैक्सेशन बड़ा मुद्दा रहता है. इससे ईज ऑफ डुइंग बिजनेस भी बेहतर होगा.
बड़ा तबका इंश्योरेंस व्यवस्था से बाहर: सेठ
बजट के दौरान इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश को 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने की घोषणा की गई है. इसे लेकर सेठ ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी पूंजी आने से नई टेक्नोलॉजी और नए प्रॉडक्ट्स लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज देश में जनसंख्या का एक बड़ा तबका है, जो इंश्योरेंस व्यवस्था से बाहर है.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के हालात मजबूत हुए हैं और इसलिए पहले इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई को लेकर जो शर्तें लगाई गई थीं, उनकी जरूरत नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शपथ लेने के बाद इमोशनल हुए डोनाल्ड ट्रंप, पत्नी मेलानिया को चूम कर किया खुशी का इजहार
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर बनाना है स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स तो नोट कर लें ये रेसिपी, फिर बाहर खाने नहीं जाएंगे आप
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
कैसे पता करें दवा असली है या नकली? कहीं आप तो नहीं खरीद रहे नकली दवाइयां? इस तरीके से सेकेंड में चल जाएगा पता
February 2, 2025 | by Deshvidesh News