Exclusive: दिल्ली चुनाव में CM आतिशी ने खुद बताया AAP का हाल, PM मोदी के ‘आपदा’ टैग का भी दिया जवाब
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 6 दिन का वक्त बचा है. 5 फरवरी को वोटिंग है. चौथी बार सरकार पर काबिज होने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. आतिशी कालकाजी सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही है. इस बार वह बतौर मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला BJP के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी से है. कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा भी इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आतिशी ने फिर से AAP की सरकार बनने की उम्मीद जताई.
आतिशी ने कहा, “कालकाजी में आप मेरे चारों ओर जनता का प्यार देख सकते हैं. ये प्यार क्यों है? ये प्यार इसलिए है कि लोगों ने देखा है कि जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया, तो उस सरकार ने काम करके दिखाया है. चाहे फ्री बिजली हो, घर-घर पानी हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. AAP सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है.”
आतिशी कहती हैं, “क्या बुजुर्ग, क्या युवा, क्या महिलाएं… बच्चे तक अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है दिल्ली की जनता हमें फिर से मौका देगी.”
यमुना के पानी में जहर के आरोपों को लेकर हो रहे सियासत पर आतिशी ने कहा, “ये तो फैक्ट है कि यमुना में 7 PPM (पार्ट्स पर मिलियन) अमोनिया पाया जा रहा है. इतनी मात्रा अमोनिया का पानी जहरीला होता है. इसमें नकारने वाली कोई बात नहीं है. ये प्लेन सिंपल फैक्ट है. हरियाणा सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.”
हरियाणा की सैनी सरकार को देना चाहिए जवाब
दिल्ली की CM ने कहा, “हरियाणा सरकार को बताना चाहिए कि क्यों अमोनिया वाला पानी दिल्ली क्यों भेज रहे हैं. इतनी मात्रा में अमोनिया वाला पानी ट्रिट भी नहीं हो पाता है. वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट भी इस पानी को साफ नहीं कर पाते. अगर ये पानी लोगों के पास चला जाता, तो क्या होता? इस सवाल का जवाब कौन देगा? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
VIDEO : हरियाणा CM ने दिल्ली बॉर्डर के पास पिया यमुना का पानी, कहा- आतिशी जी तो आईं नहीं
PM के ‘आपदा’ टैग का भी दिया जवाब
आप सरकार को PM मोदी ने ‘आपदा’ का टैग दिया है. इससे जुड़े सवाल के जवाब में आतिशी कहती हैं, “देश में इकलौती ऐसी सरकार है, जो 24 घंटे बिजली देती है. AAP ऐसी इकलौती सरकार है जो मुफ्त बिजली देती है. ये इकलौती ऐसी सरकार है, जो बढ़िया सरकारी स्कूल देती है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए हरियाणा, यूपी-एमपी से मरीज क्यों आ रहे हैं इलाज कराने. अगर BJP सरकार ने ही विकास किया है, तो इन मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली क्यों आना पड़ रहा है?”
कालकाजी सीट पर रमेश बिदूड़ी कितनी बड़ी चुनौती?
इसके जवाब में आतिशी कहती हैं, “कालकाजी की महिलाएं देख रही हैं कि जो शख्स मुख्यमंत्री का इतना अपमान कर सकते हैं. इतनी बदतमीजी कर सकते हैं… तो वह यहां कि सामान्य महिलाओं के साथ क्या कर सकते हैं. उम्मीद है दिल्ली की जनता 8 फरवरी को इसका फैसला जरूर करेगी.”
यमुना के पानी में नहीं AAP लोगों के दिमाग में जरूर भरा है जहर… दिल्ली CM आतिशी को नायब सैनी का जवाब
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
12 साल छोटे एक्टर से टूटी 13 साल की शादी, फिर नहीं हुआ कभी प्यार… 42 साल में इतनी बदल गई सनी देओल की हीरोइन अमृता सिंह
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
मोटे पेट को कम करने के लिए चिया सीड्स में मिलाकर पी लें ये खट्टी चीज, तेजी से घटने लगेगा वजन
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे पर नहीं नजर आएगा बुढ़ापा, इस एक सूखे मेवे को आज से ही खाना कर दीजिए शुरू
February 3, 2025 | by Deshvidesh News