DSSSB PGT बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, महिलाओं को शुल्क माफ, Govt Jobs पाने का सुनहरा मौका
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

DSSSB PGT Recruitment 2025 Application Last Date: डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. बीएड डिग्री वाले डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 फरवरी को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए किसी महिला को कोई शुल्क नहीं देना है. वहीं शिक्षक पद पर प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूलों में महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है, ऐसे में महिला वर्ग के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का यह सुनहरा मौका है.
हिंदी, जियोग्राफी सहित इन विषयों के टीचर
डीएसएसएसबी इस भर्ती अभियान के जरिए पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के कुल 432 पदों को भरेगा. ये भर्तियां हिंदी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी विषय के लिए है, जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. साथ ही बीएड डिग्री हो. पीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा
डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों सहित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है यानी उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन
डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to fill DSSSB PGT application form)
-
डीएसएसएसबी पीजीटी वैकेंसी के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
-
होमपेज पर जाएं, नोटिफिकेशन पढ़ें.
-
अब आवेदन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें.
-
अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.
-
अंत में भविष्य के संदर्भ के जमा किए फॉर्म का प्रिंट आउट लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जेन जी के बीच बढ़ रहा है ‘Sleepmaxxing’ चलन, जानिए क्या है ये ट्रेंड
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
‘गोल्ड कार्ड’ वीजा… जिसके जरिए अमीरों की अमेरिका में होगी एंट्री, इसके पीछे क्या है ट्रंप की मंशा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर में जमा गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, ये लोग जरूर करें ट्राई
February 1, 2025 | by Deshvidesh News