Deva Box Office Collection Day 1: अपनी पिछली फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शाहिद कपूर, देवा ने पहले दिन की इतनी कमाई
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ट्रेलर रिलीज के बाद से यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. देवा के ट्रेलर को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था. अब शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें देवा की ओपनिंग काफी कमजोर होती दिखाई दे रही हैं. शाहिद कपूर की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जितनी भी ओपनिंग नहीं कर पाई है.
खबर लिखने तक सैकनिल्क के मुताबिक शाहिद कपूर की फिल्म देवा कुल 1.47 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पायी है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर की देवा अपने पहले दिन 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं. आपको बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में अपने पहले दिन 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म देवा में शाहिद कपूर उग्र पुलिस ऑफिसर अवतार में नजर आ रहे हैं. जबकि मलयालम सिनेमा के पॉपुलर निर्देशक रॉशन एंड्रूज ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म देवा स्लो है. कुछ सस्पेंस है, जिसे जबरदस्ती बनाया जा रहा है. ना हीरो से कनेक्शन बन पाता है और ना ही विलेन का ही कुछ कोई खबर है. फिल्म की कहानी सेम टू सेम 2013 की मुंबई पुलिस पर आधारित है, जो मलयालम फिल्म है. सिर्फ मर्डर की वजह को बदला गया है. पूजा हेगड़े का रोल ओके है. इम्प्रेस नहीं करती. पूरी मूवी शाहिद कपूर पर बेस्ड है.
RELATED POSTS
View all