Delhi Events: सूरजकुंड क्राफ्ट मेला से लेकर बोहो बाजार तक, फरवरी में होने जा रहे हैं ये बड़े इवेंट्स
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

February Events: फरवरी का महीना बसंत ऋतु का महीना है और इस महीने में बाहर घूमने-फिरने का अपना ही एक अलग मजा होता है. इस महीने में पार्क्स वगैरह घूमना तो अच्छा लगता ही है, साथ ही इंडोर या आउटडोर इवेंट्स में जाने में भी मजा आता है. दिल्ली में फरवरी के महीने में एक नहीं बल्कि 3-4 बड़े इवेंट्स होने वाले हैं. आप भी इन इवेंट्स वगैरह का हिस्सा बन सकते हैं. दिल्लीवाले ही नहीं बल्कि दिल्ली के आस-पास रहने वाले लोग भी इन इवेंट्स (Delhi Events) को अटेंड करने आ सकते हैं.
Mahakumbh 2025: लगा रहे हैं महाकुंभ में डुबकी, तो प्रयागराज के इन प्रमुख मंदिरों के भी कर आइए दर्शन
दिल्ली में फरवरी में होंगे ये इवेंट्स | February Events In Delhi
सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
7 फरवरी से 23 फरवरी के बीच सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela) लगने वाला है. यह अंतरराष्ट्रीय हैंड क्राफ्ट मेला है जिसमें देश के कोने-कोने से शिल्प और कला का प्रदर्शन होता है. यहां आप अकेले, परिवार को लेकर या बच्चों को घुमाने के लिए भी ला सकते हैं. यहां शॉपिंग की जा सकती है, सांस्कृतिक कार्यक्रम अटेंड किए जा सकते हैं और स्वादिष्ट खानपान का लुत्फ लिया जा सकता है.
विश्व पुस्तक दिवस
किताबें पढ़ने के शौकीन वर्ल्ड बुक फेयर में जा सकते हैं. वर्ल्ड बुक फेयर (World Book Fair) दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 फरवरी से 9 फरवरी तक लगने वाला है. यहां बड़ों के लिए 20 रुपए और बच्चों के लिए 10 रुपए की टिकट है. वर्ल्ड बुक फेयर में सिर्फ किताबें ही नहीं बल्कि स्टेशनरी वगैरह भी खरीद सकते हैं.
अमृत उद्यान
अमृत उद्यान को मुगल गार्डन कहा जाता था. राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान है जो लोगों के लिए 2 फरवरी के दिन खुल जाएगा और 30 मार्च तक खुला रहेगा. यहां एक से बढ़कर एक खूबसूरत फूलों को देखा जा सकता है और इस अप्रतिम खूबसूरती का आनंद लिया जा सकता है.
बोहो बाजार
बोहो बाजार 15 फरवरी से 16 फरवरी तक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगने वाला है. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगने वाले बोहो बाजार में दिल्लीवाले बड़े चाव से जाते हैं. यहां अलग-अलग तरह के कपड़े, घर की सजावट का सामान और जूलरी वगैरह खरीदे जा सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वो रहस्यमय आवाज क्या थी… दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटकों के बीच क्यों हैरान दिख रहे हैं लोग
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी, 2500 रुपये की सहायता के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
दीपिका सिंह ने हड़बड़ी में किया ऐसा डांस, वीडियो पर खूब हंस रहे लोग, बोले- ये एकदम से डांस पर हमला कर देती है
February 14, 2025 | by Deshvidesh News