Delhi Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक आज
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में दिल्ली चुनावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति 10 जनवरी को बैठक करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है. इससे पहले, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बहुकोणीय स्थिति तैयार करते हुए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 10 जनवरी को बीजेपी CEC की बैठक होनी है. बैठक में बीजेपी बाकी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी. बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और इसके बाद 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी.
RELATED POSTS
View all