Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर कौन होगा काबिज, BJP और AAP में कड़ी टक्कर 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Chunav Result: मालवीय नगर सीट पर कौन होगा काबिज, BJP और AAP में कड़ी टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया बस कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. जिसके साथ ही राजधानी की राजनीतिक तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. विभिन्न मतगणना केंद्रों पर उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं. शुरुआती रुझानों से संकेत मिलेगा कि किस पार्टी को बढ़त मिल रही है और क्या दिल्ली की जनता ने सत्तारूढ़ सरकार पर फिर से भरोसा जताया है या बदलाव का मन बनाया है. 

पार्टी आगे  पीछे कुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

दिल्ली की मालवीय नगर सीट दक्षिणी दिल्ली जिले के अंतर्गत आती है. यह दिल्ली के प्रमुख शहरी इलाकों में से एक मानी जाती है. मालवीय नगर क्षेत्र का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सोमनाथ भारती, भारतीय जनता पार्टी से सतीश उपाध्याय और कांग्रेस से जीतेंद्र कोचर चुनावी मैदान में  हैं. 

पार्टी  उम्मीदवार    रूझान
             
AAP सोमनाथ भारती
BJP सतीश उपाध्याय
Congress जीतेंद्र कोचर 

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख क्षेत्रों में मालवीय नगर, ग्रीन पार्क, हौजखास, आईआईटी कैंपस, साकेत, किशनगढ़, संगम विहार, और महेन्द्र पार्क आते हैं. यह क्षेत्र दिल्ली के व्यस्त और प्रमुख इलाकों में स्थित है. मालवीय नगर, गौतम नगर, हौज खास, सफदरजंग डिवेलपमेंट एरिया में पंजाबी वोटर हैं. वहीं कालू सराय, कुमार बस्ती, हौज रानी, जहांपनाह और बेगमपुर जैसे इलाके में मुस्लिम बहुल वोटर हैं. पिछले चुनावों में आम आदमी पार्टी को इस सीट पर शानदार जीत मिलती रही है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Result Live Updates: दिल्‍ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद BJP को मौका, बस कुछ देर में रिजल्ट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp