Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Delhi Assembly Elections: दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE: BJP, AAP या Congress कौन आगे 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Assembly Elections: दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE: BJP, AAP या Congress कौन आगे

Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना बस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस मुख्य मुकाबले में हैं. यूं तो ओवैसी की पार्टी (AIMIM)और मायावती की बसपा (BSP) से लेकर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी में चुनाव लड़ रहे हैं, मगर, दिल्ली की अधिकांश सीटों पर असली मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही देखने को मिला. हालांकि, जनता ने किसे चुना है, इसकी तो चुनाव आयोग ही घोषणा करेगा. जानिए इन सीटों के रुझान-नतीजे…                   

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवार
छतरपुर ब्रह्म सिंह तंवरकरतार सिंह तंवरराजेंद्र तंवर
पालमजोगिंद्र सोलंकी कुलदीप सोलंकीमांगेराम
देवली (एससी)प्रेम कुमार चौहानदीपक कुमार वाल्मिकी (एलजेपी)राजेश चौहान
                   
बदरपुरराम सिंह नेताजीनारायण दत्त शर्माअर्जुन भड़ाना
बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाजकैलाश गहलोतदेवेंद्र सहरावत
महरौलीमहेंद्र चौधरी गजेंद्र यादवपुष्पा सिंह
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीअलका लांबा
अंबेडकर नगर (एससी)अजय दत्तखुशी राम चुनारजय प्रकाश
संगम विहारदिनेश मोहनियाचंदन कुमार चौधरीहर्ष चौधरी
तुगलकाबादसहीरामरोहतास बिधूड़ीवीरेंद्र बिधूड़ी

दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटें में कालकाजी पर सबकी नजर 

दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. दक्षिणी दिल्ली जिले में छतरपुर, पालम, देवली, बदरपुर, बिजवासन, महरौली, कालकाजी, अंबेडकर नगर, संगम विहार और तुगलकाबाद विधानसभा सीटें हैं.

जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में कौन से किए थे बड़े वादे…

भाजपा के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा
LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त
मातृ सुरक्षा वंदन योजना के तहत 6 पोषण किट्स
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये
वंचित लोगों को आयुष्मान भारत योजना का देंगे लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का अतिरिक्त कवर
60 से 70 साल के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करेंगे
70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव में बड़े वादे

‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये
बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ के तहत फ्री में इलाज
ऑटो चालकों के परिवार में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि
दलित छात्रों के लिए अंबेडकर स्कॉलरशिप, योजना के तहत द‍िल्‍ली सरकार दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी.
पुजारियों-ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये महीना दिया जाएगा.
पानी के सभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे

दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के बड़े चुनावी वादे

‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा
‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत प्रत्येक दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
‘महंगाई मुक्ति योजना’ के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट
‘फ्री बिजली योजना’ के तहत 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का वादा

यह भी पढ़ें – दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के पल-पल के अपडेट

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp