Credit Card के जरिये कैश निकालने से पहले जान लें ये बातें, वरना चुकाना होगा भारी-भरकम चार्ज
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

आजकल काफी लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, ये बहुत काम का जो है. अगर सेविंग अकाउंट (Saving Account) में ज्यादा पैसे ना बचे हो और कुछ महंगी खरीदारी करनी हो तो क्रेडिट कार्ड ऐसे में बहुत काम आता है. इस पर डिस्काउंट ऑफर, रिवार्ड पाइंट जैसे कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं. कई बार लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैश निकालने (Credit Card Cash Withdrawal) के लिए भी करते हैं.
अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो पहले समझ लीजिए कि ऐसा करना सही है या नहीं क्योंकि कैश निकालने पर आपको मोटा चार्ज (Credit card charges) भी चुकाना होगा.
क्रेडिट कार्ड पर लगते है कई तरह के चार्ज (Credit Card Charges and Fees)
क्रेडिट कार्ड के कई फायदे तो हैं लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कई तरह के चार्ज देने पड़ते हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालते हैं, तो आपको ये और महंगा पड़ सकता है क्योंकि इससे कैश निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ता है और ये चार्ज ट्रांजैक्शन अमाउंट का 2.5 से 3 फीसदी तक होता है. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर इंटरेस्ट (Credit Card Interest Rates) फ्री क्रेडिट पीरियड का कोई फायदा नहीं मिलता. इसका मतलब जैसे आपको शॉपिंग के बाद जो इंटरेस्ट फ्री ग्रेस पीरियड मिलता है, वो इसमें नहीं मिलता. ट्रांजैक्शन की तारीख से लेकर उसका रीपेमेंट (Repayment) किए जाने तक उस पर इंटरेस्ट लगाया जाता है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बार-बार कैश निकालने के लिए करते हैं तो इसका असर आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी पड़ सकता है. इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही क्रेडिट कार्ड से कैश ट्रांजेक्शन करें.
ATM फीस (ATM Fees)
क्रेडिट कार्ड यूजर के तौर पर, आपको लोकेशन के आधार पर हर महीने 5 फ्री ATM ट्रांजैक्शन की इजाजत होती है. इसके बाद आपसे ATM मेंटेनेंस या इंटरचेंज फीस वसूली जाती है. दोनों अमाउंट में टैक्स शामिल नहीं हैं.
लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late payment fee)
अगर आप पूरे अमाउंट का पेमेंट नहीं करते हैं, तो आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर लेट पेमेंट फीस लगाई जाती है और यह 15% से 30% तक हो सकती है. याद रखिए लेट पेमेंट फीस आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकती है.
कैश विड्रॉल की लिमिट (Credit Card Cash withdrawal limit)
आमतौर पर, आप अपनी क्रेडिट लिमिट का एक निश्चित प्रतिशत कैश के तौर पर निकाल सकते हैं. कुछ बैंक, आपको क्रेडिट लिमिट का 40% तक कैश निकालने की इजाजत देते है.
क्रेडिट स्कोर (Credit Score)
कभी-कभी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर भले ही आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर न पड़े, लेकिन कैश विड्रॉल से जुड़े चार्ज आप पर भारी पड़ सकते हैं. आपको पता होना चाहिए कि समय पर मिनिमम ड्यू अमाउंट का पेमेंट न करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी खराब असर पड़ सकता है.
रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Points)
ज्यादातर बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को रिवॉर्ड देते हैं. यह रिवॉर्ड डिस्काउंट, गिफ्ट या अन्य डील के रूप में दिए जा सकते हैं. बैंक ऐसे प्रोग्राम बनाते हैं जिनसे कार्ड होल्डर्स को डाइनिंग, ट्रैवलिंग, शॉपिंग आदि के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं, जिन्हें गिफ्ट वाउचर, कैश गिफ्ट, एयर माइल्स आदि के लिए रिडीम किया जा सकता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Govt News: शपथ लेते ही एक्शन में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, पहली कैबिनेट मीटिंग में लिए ये बड़े फैसले
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: राज्यों में बुनियादी ढांचे का विकास पकड़ेगा रफ्तार, वित्त मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के नेहरू नगर में खूनी खेल! भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
February 7, 2025 | by Deshvidesh News