Crazxy Teaser: तुम्बाड के डायरेक्टर सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ का दमदार टीजर रिलीज, फैंस ने कहा- एक और ब्लॉकबस्टर
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

सोहम शाह, जो तुम्बाड और आने वाली तुम्बाड 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब एक और दमदार प्रोजेक्ट क्रेजी लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म एक इमोशन से भरपूर थ्रिलर है, जिसमें बॉलीवुड की क्लासिक कहानी की गहराई और इंटरनेशनल सिनेमा की स्टाइलिश अप्रोच का अनोखा मेल देखने को मिलेगा. क्रेजी का मच अवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है! कल के मिस्ट्री भरे पोस्टर और BTS झलकियों के बाद, सोहम शाह ने अब धमाकेदार टीज़र से पर्दा हटा दिया है. लंबे समय से दर्शक इस लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे, और टीजर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल थ्रिलर होने वाली है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.
ये फिल्म एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है. क्रेजी सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है. ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट्स से बांधे रखने वाली है. क्रेजी के टीज़र में सबसे चौंकाने वाली चीज़ों में से एक है बॉलीवुड की आइकॉनिक आवाज, किशोर कुमार की वापसी! फिल्म में उनके क्लासिक गाने “अभिमन्यु चक्रव्यूह में फँस गया है तू” का रीमास्टर्ड वर्जन इस्तेमाल किया गया है, जो पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब में था. इस गाने की मौजूदगी फिल्म में एक अलग इमोशनल गहराई और जबरदस्त नॉस्टेल्जिया लेकर आती है. किशोर दा की आवाज़ न सिर्फ फिल्म की वाइब को और ज़्यादा पावरफुल बनाती है, बल्कि इसकी एनर्जी को भी अगले लेवल पर ले जाती है.
क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाली फिल्म साबित होने वाली है! इसके स्टाइलिश विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल फैक्टर इसे एक अलग लेवल पर ले जाते हैं.फिल्म पूरी तरह से दर्शकों को एक क्रेज़ी राइड पर ले जाने का वादा करती है. इस जबरदस्त थ्रिलर को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि सोहम शाह, मुकेश शाह, अमीता शाह और आदेश प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है. अंकित जैन इसके को-प्रोड्यूसर हैं.28 फरवरी 2025 को क्रेजी बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रही है!
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अभी से कर लें गर्मियों की तैयारी, सिर्फ 1100 रुपए में मिल रही हैं, जींस, रैप ड्रेस, जींस,मिडी, मैक्सी ड्रेस
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
अटल भूजल योजना का विस्तार पांच और राज्यों तक करना चाहती है केंद्र सरकार: समिति
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
कनाडा की रिपोर्ट में नहीं मिला निज्जर की हत्या और भारत के बीच ‘कोई ठोस संबंध’
January 30, 2025 | by Deshvidesh News