Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Cobra Kai Season 6: चेक करें भारत में कब देखे सकेंगे ये सीरीज, गूगल पर ट्रेंड कर रहा है नाम 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

Cobra Kai Season 6: चेक करें भारत में कब देखे सकेंगे ये सीरीज, गूगल पर ट्रेंड कर रहा है नाम

Cobra Kai Season 6, Part 3 का आखिरी पार्ट 13 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इसका समय अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग है. अमेरिकी दर्शक इसे 12 बजे पीटी और 3 बजे ईटी पर देख सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय दर्शक ब्राजील में सुबह 5 बजे, यूके में सुबह 8 बजे, मध्य यूरोप में सुबह 10 बजे, भारत में दोपहर 1:30 बजे, ऑस्ट्रेलिया में शाम 7 बजे और न्यूजीलैंड में रात 9 बजे देख सकते हैं.

पार्ट 3 में पार्ट 1 और 2 में देखी गई पांच-एपिसोड स्ट्रक्चर को बनाए रखा गया है. पूरे सीजन 6 में 15 एपिसोड शामिल हैं. एक फॉर्मैट जिस पर सोनी और नेटफ्लिक्स की बातचीत के जरिए सहमति बनी है. उन्होंने ट्रेडिशनल एपिसोड के नंबर्स का फॉलो करने के बजाय सीजन को तीन अलग-अलग पार्ट में बांटना बेहतर समझा.

नेटफ्लिक्स कोबरा काई के लिए एक अकेली स्ट्रीमिंग सर्विस बनी हुई है. YouTube की शुरुआत के बाद नेटफ्लिक्स ने सीरीज का टेकओवर किया और सभी छह सीजन डिस्ट्रिब्यूट किए हैं. यह प्लैटफॉर्म आने वाले फिनाले समेत सभी एपिसोड को हमेशा देखने के लिए होस्ट करेगा.

कहानी डैनियल लारूसो और जॉनी लॉरेंस के बीच कॉनफ्लिक्ट पर फोकस्ड है. साथ ही जॉन क्रीस और टेरी सिल्वर के साथ उनके टकराव पर भी. फाइनल एपिसोड सेकाई ताइकाई टूर्नामेंट के इर्द-गिर्द घूमते हैं जिसे दुनिया की लीड कराटे प्रतियोगिता के रूप में मान्यता प्राप्त है. प्रतियोगिता का परिणाम मियागी-डो और कोबरा काई दोनों के भविष्य को प्रभावित करेगा. इस सीरीज को लेकर पब्लिक में खासा क्रेज है. यही वजह है कि गूगल पर इसका खासा क्रेज है. इस वक्त ये गूगल पर ट्रेंड कर रहा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp