Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

CM नीतीश ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

CM नीतीश ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यहां मुलाकात की जो अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष कुमार मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर बिरला पहुंचे थे.

बाद में, बिरला ने ‘एक्स’ पर कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा ‘बिहार विधान मंडल में आयोजित हो रहे पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने से पूर्व बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई. उनके स्नेहपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत हूँ.’

Latest and Breaking News on NDTV

बिरला ने बिहार पुलिस की ‘महिला बटालियन’ द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ’85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के लिए बिहार विधान मंडल भवन पहुँचने पर बिहार पुलिस की महिला बटालियन के द्वारा पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. बिहार की नारी शक्ति को नमन.’

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने आगे लिखा है, ’43 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार के पटना में तीसरी बार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मुझे आशा है कि यह सम्मेलन हमारी विधायी परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.’

बिरला ने एक और तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ’85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना (बिहार) आए देश के विभिन्न विधानमंडलों के अध्यक्षों के साथ यादगार छायाचित्र.’

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp