CM नीतीश ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की
January 20, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यहां मुलाकात की जो अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना आए हैं.

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष कुमार मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निमंत्रण पर बिरला पहुंचे थे.
बाद में, बिरला ने ‘एक्स’ पर कुमार के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा ‘बिहार विधान मंडल में आयोजित हो रहे पीठासीन अधिकारियों के 85वें अखिल भारतीय सम्मेलन में सम्मिलित होने से पूर्व बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई. उनके स्नेहपूर्ण आतिथ्य से अभिभूत हूँ.’

बिरला ने बिहार पुलिस की ‘महिला बटालियन’ द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ’85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के लिए बिहार विधान मंडल भवन पहुँचने पर बिहार पुलिस की महिला बटालियन के द्वारा पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. बिहार की नारी शक्ति को नमन.’

उन्होंने आगे लिखा है, ’43 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बिहार के पटना में तीसरी बार अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मुझे आशा है कि यह सम्मेलन हमारी विधायी परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.’
बिरला ने एक और तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ’85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पटना (बिहार) आए देश के विभिन्न विधानमंडलों के अध्यक्षों के साथ यादगार छायाचित्र.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब बॉलीवुड की कई फिल्मों को दी थी इस कस्बाई फिल्म ने टक्कर, 30 हजार के बजट में की 3 लाख की कमाई
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
Today Current Affairs: क्या है आज की जरूरी घटनाएं, करेंट अफेयर्स से रहे फुल अपडेट
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का व्रत है खास, जानिए कब करना चाहिए पारण
February 20, 2025 | by Deshvidesh News