Chhaava की स्क्रीनिंग पर कैटरीना कैफ का कुछ यूं ख्याल रखते नजर आए विक्की कौशल, वीडियो देख फैंस बोले- बेस्ट हस्बैंड
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा आज यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं इससे पहले बीती रात एक स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसमें कैटरीना कैफ भी शिरकत करती हुई नजर आईं. इसी इवेंट का एक वीडियो पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल को वाइफ कैटरीना कैफ का हाथ थामे देखा जा सकता है. इतना ही नहीं स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल वाइफ को कार तक ड्रॉप करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद से फैंस प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
क्लिप में छावा की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल डार्क आउटफिट में नजर आ रहे हैं. जबकि कटरीना शीर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों पैपराजी के सामने एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं. इसके अलावा अन्य वीडियो में एक्टर अपनी वाइफ को कार तक ड्रॉप करते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है.
RELATED POSTS
View all