Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

CBSE का बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, अगले साल से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार 

February 26, 2025 | by Deshvidesh News

CBSE का बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान, अगले साल से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार

CBSE Class 10th Board Exam 2026 Twice a Year: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हैं. इसी बीच सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई बोर्ड अगले साल यानी 2026 शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार करेगा. एक बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च महीने में होगी, वहीं दूसरी बार परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सीबीएसई ने साल 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए मसौदा मानदंडों (Drafts norms) को मंजूरी दे दी है. मसौदा मानदंड अब सार्वजनिक डोमेन (Public Domain) में डाल दिए जाएंगे और हितधारक (Stakeholders) 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिसके बाद पॉलिसी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, द्विवार्षिक परीक्षाएं ( biannual exams) साल 2026 में शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 दो फेज में होगी. मसौदा मानदंडों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का दूसरा चरण 5 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा.

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp