Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

Campus Placements 2025: IIM अहमदाबाद में 100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट, नौकरियों की हुई बौछार 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Campus Placements 2025: IIM अहमदाबाद में 100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट, नौकरियों की हुई बौछार

IIM Ahmedabad Campus Placements 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद ने कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पीजीपी का फाइनल प्लेसमेंट खत्म हो चुका है. IIM अहमदाबाद के अनुसार, कई डोमेन की फर्मों ने फाइनल प्लेसमेंट में तीन ग्रुपों ने भाग लिया था. प्लेसमेंट की प्रक्रिया लेटरेल एंट्री के साथ शुरू हुई थी जो 6 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी, 2025 तक चली थी. पहले उन लोगों का इंटरव्यू लिया गया, जिनके पास वर्क एक्सपीरिएंस था. उन्हें मीडिल और सीनियर मैनेजमेंट पदों के ऑफर दिए गए. 

100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट 

इस भर्ती प्रोसेस के जरिए टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंट, एनालिटिक्स जैसे फील्ड के फर्मों ने हिस्सा लिया था. इस बार का प्लेसमेंट काफी शानदार रहा. परसेंटेज की बात करें तो प्लेसमेंट 100 प्रतिशत रहा. फाइनल प्लेसमेंट में फर्मों को उनके मेन बिजनेस और इंडस्ट्री प्रोफाइल के आधार पर ग्रुप बांटा गया था. ग्रुपों को अलग-अलग ग्रुप कैंपस के लिए बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें-CMAT 2025 Result: एनटीए ने जारी किया कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

इस ऑफर लेटर के बाद स्टूडेंट्स को अपने ड्रीम जॉब्स के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया. इस ड्रीम एप्लीकेशन का मकसद स्टूडेंट्स के लिए उनकी मन पसंद नौकरी सर्च करने में मदद करना है. 

इन कपंनियों ने दिए जॉब्स ऑफर

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group) ने 35 ऑफर दिए. इसके बाद एक्सेंचर स्ट्रैटेजी ने 30 ऑफर दिए. सबसे ज्यादा ऑफर देने वाली कंपनी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप रही, वहीं दूसरी सबसे ज्यादा ऑफर देने वाली कंपनी एक्सेंचर स्ट्रैटेजी रही. इन्वेस्टमेंट बैंकों में, गोल्डमैन सैक्स सबसे बड़ा रिक्रूटर रहा, जिसने 9 ऑफर दिए. इसके बाद एवेंडस कैपिटल ने 7 ऑफर दिए. जनरल मैनेजमेंट फील्ड में टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ने 5 ऑफर दिए. इसके बाद जीएमआर (GMR) ग्रुप ने 4 ऑफर दिए. 

ये भी पढ़ें-JAC Exam Postponed: 14 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन, इस नए शेड्यूल पर होगा एग्जाम
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp