Budget 2025 : बजट में बिहार के लिए 4 बड़ी गुड न्यूज, जानिए वित्त मंत्री ने किया क्या ऐलान
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट (Budget 2025) पेश कर दिया. पेश किए गए बजट में बिहार को वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है. बजट पढ़ते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा.साथ ही 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा. इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगा. हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी. इसके साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार होगा.
बिहार को बजट से गुड न्यूज
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बिहार के लिए दूसरा बड़ा ऐलान भी किया है. खाद्य सेक्टर को खास बढ़ावा दिया जाएगा. पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट भी बिहार में बनेगा. खाद्य प्रसंस्करण की ट्रेनिंगी भी जाएगी. साथ ही पटना एय़रपोर्ट का भी विस्तार होगा. वित्त मंत्री के इन ऐलान को बिहार के लिए गुड न्यूज के तौर पर माना जा रहा है. बिहार में रोजगार की काफी कमी है, ऐसे में वित्त मंत्री की इस घोषणा से बिहार में नए अवसर पैदा होंगे.
बजट में बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं
- बिहार में पश्चिमी कोशी नहर ईआरएम परियोजना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- बिहार में ग्रीन पटना एयरपोर्ट और बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का विस्तार
- बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का ऐलान
- मखाना उत्पादन में सुधार लाने के लिए बिहार में बोर्ड स्थापित किया जाएगा
बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है. इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है. हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं.”
बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने खर्च बढ़ाने पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम की अगुवाई में इकोनॉमी को गति देंगे. बजट में ग्रोथ पर सरकार का फोकस रहा है. साथ ही मिडिल क्लास को गतिमान करने की कोशिश रहा है. हमारा फोकस स्वास्थ्य रोजगार पर है. ये बजट छह परिवर्तनकारी सुधार करेगा. दस सालों में हमने बहुमुख विकास किया है. कर, बिजली, शहरी, खनन और कृषि सेक्टर में सुधार पर बजट का फोकस है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मैं रामलीला मैदान हूं… अन्ना, केजरीवाल और अब रेखा, वक्त बदलते मैंने देखा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ के चिमटे वाले बाबा के बाद अब एक और बाबा सुर्खियों में, बजा रहे हैं थप्पड़ पे थप्पड़
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Collection Day 6: बजट छूटा पीछे, विक्की कौशल की छावा ने लगाई ऐसी दहाड़ कि 6 दिनों में कमा लिए इतने
February 20, 2025 | by Deshvidesh News